TMC नेता मदन मित्र ने एक टीवी शो के दौरान कहा कि ममता बनर्जी अगर शुभेंदु अधिकारी से चुनाव हार गईं तो वह अपना पंजा काट देंगे। ऊपर वाले को कहेंगे कि ठाकुर ये हाथ मुझे दे दो ठाकुर। उनका कहना था कि ममता नंदीग्राम से एक लाख से ज्यादा वोटों से जीतकर आएंगी। उधर, प्रोग्राम में मौजूद बीजेपी नेत्री ने कहा कि मैं चाहती हूं कि ये नौबत न आए।

बीजेपी की नेता प्रियंका टिबरेवाल ने कहा कि जिस दिन शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम से जीतेंगे तो वह मदन दा को अपने हाथों से मिठाई खिलाएंगी। उनका कहना था कि वह मदन दा की दिल से इज्जत करती हैं। वह नहीं चाहती कि पंजा काटने की नौबत आए। उन्होंने मदन मित्रा से सवाल किया कि नंदीग्राम में 14 लोग मरे थे। जिस आईपीएस सत्यजीत बंधोपाध्याय पर यह इल्जाम लगा था, आज वह टीएमसी में क्या है।

मदन मित्र ने न्यूज 18 इंडिया के कार्यक्रम में कहा कि यह बंगाल है। जो ममता से टकराएगा, चूर-चूर हो जाएगा। मित्रा ने कहा कि इसके बाद 25 साल तक कोई कैंडिडेट बंगाल में नहीं मिलेगा। उनका कहना था कि टीएमसी का सपना है कि शहरों का विकास तो काफी हो चुका है, अब गांवों को राजधानी की तरह से बनाएंगे। उनका कहना था कि ममता इसी सोच के तहत चुनाव लड़ने नंदीग्राम गई हैं। टीएमसी अब नंदीग्राम से ही बंगाल को चलाएगी।

उधर, सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके वक्तव्य पर जमकर कमेंट किए। केबी पंडित ने लिखा, हार पक्की है कोई बचा नहीं सकता है महादेव भी नहीं। बंगाल की जनता बहुत समझदार है, दिल्ली वालो की तरह फ्री वाली नहीं है। बंगाल की जनता स्वाभिमानी है, वो टीएमसी को अच्छे से मजा चखाएगी, 2 मई दीदी गई। पवन सिंह ने लिखा, भैया जी ये सब राजनीति है अच्छे-अच्छे हार जाते हैं। नेता जी को बोलने से पहले सोचना चाहिए।

एक यूजर ने लिखा, लोग यूं ही कांग्रेसियों को बदनाम करते हैं, उनसे बड़े चम्मचे तो ये हैं tmc के। आशुतोष कुमार सिंह ने लिखा, मदन दा, आप भी तैयार रहो। नहीं तो आप भी हारोगे। मनोज कुर्मे ने लिखा, बीजेपी तो आएगी तो अशोक जांगिड़ का सोशल मीडिया पर ऐंकर से सवाल था कि भईया जी 3-4 महीनों से आप कहां गायब हो गए थे।