प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पश्चिम बंगाल के नादिया में रैली के दौरान ममता बनर्जी और कांग्रेस और लेफ्ट पर जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि जिस धरती पर उत्तम कवियों के विचार सुनने को मिलते थे। आज वो धरती बम बनाने की फैक्टरी बन गई है। पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर सीधा वार करते हुए कहा कि पांच साल यहां के लोगों के दुख देखे होते तो आज चुनाव आयोग को ‘देख लूंगी’ कहन की जरूरत न होती। उन्‍होंने कहा कि ममता बनर्जी राजनीतिक दलों के खिलाफ नहीं बल्कि चुनाव आयोग से इलेक्‍शन लड़ रही हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव तो आएंगे और जाएंगे, लेकिन दीदी अगर संस्‍थाएं टूट जाएंगी तो देश नहीं चल पाएगा। उन्होंने स्टिंग ऑपरेशन में कथित तौर पर टीएमसी नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि पूरे देश ने देखा कि आप जिनको बड़ा नेता मानते हैं, वो कैमरे के सामने बंगाल को बेचने का काम कर रहे हैं। यह सरकार आपके भविष्य का सौदा कर रही है।

मोदी ने कहा कि इंदिरा गांधी ने सरकार का दुरुपयोग किया था और छह साल के लिए उनकी सदस्यता चली गई थी। कांग्रेस और सीपीआई के गठजोड़ पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि क्या इस देश की जनता को मूर्ख समझे हो, केरल में कुश्ती करते हो और बंगाल में आकर दोस्ती कर लेते हो।