Mamata Banerjee in Murshidabad: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर आज पहले चरण में 102 सीटों पर वोटिंग जारी है। दूसरी ओर अगले चरण की वोटिंग को लेकर राजनीतिक दल जमकर चुनाव प्रचार भी कर रहे हैं। इस दौरान आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने ईद मनाने बंगाल आए मुस्लिम प्रवासी मजदूरों से अपील की है कि वे लोग वोट डाले बिना न जाएं, वरना उनकी नागरिकता भी छीनी जा सकती है।
दरअसल, आज मुख्यमंत्री मुर्शिदाबाद में थीं, जहां रामनवमी के दिन शोभायात्रा पर पथराव की घटना सामने आई थी। इसके चलते बीजेपी उन पर हमलावर है। ऐसे में सीएम ने यहां बीजेपी को आड़े हाथों लेने का प्रयास किया और सवाल उठाया कि लोग हथियार लेकर शोभायात्रा क्यों निकाल रहे थे। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि आपको यह हथियार किसने दिए थे।
बता दें कि मुर्शिदाबाद में हुए उस पथराव के चलते 19 लोग घायल हो गए थे। वहीं पहले चरण की वोटिंग के दौरान आज जनसभा करते हुए सीएम ममता ने जनता से एक खास अपील की है और कहा है कि वह बंगाल में किसी भी कीमत पर सीएए को लागू नहीं होने देंगी और एनआरसी का पुरजोर विरोध करती रहेंगी।
छिन जाएगी नागरिकता और आधार कार्ड
जनसभा संबोधित करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा है,”मैं उन सभी प्रवासी श्रमिकों से अनुरोध करना चाहूंगी जो ईद मनाने के लिए यहां आए हैं, कृपया बिना मतदान किए वापस न जाएं क्योंकि अगर आप आने वाले दिनों में मतदान नहीं करेंगे तो वे आपका आधार कार्ड और नागरिकता दोनों छीन लेंगे।”
ममता बनर्जी ने कहा, “मैं यहां सीएए लागू नहीं होने दूंगी। अब वे यूसीसी के बारे में भी बात कर रहे हैं, क्या आप जानते हैं कि क्या होगा। यदि वे यूसीसी लाते हैं तो आप अपनी पहचान खो देंगे।
बीजेपी कर देंगे देश से साफ
ममता ने कहा है कि ऐसे लोग जिन्होंने बहुत सारा पैसा बनाया, और फिर वे ईडी-सीबीआई जैसी एजेंसियों से डर गए। उन्होंने बीजेपी जॉइन कर ली। इस दौरान सीएम ने यह भी दावा किया बीजेपी ने लक्ष्मी भंडार योजना के लिए धमकी दी थी। ममता ने बीजेपी का नाम लिए बिना हमलावर लहजे में कहा कि हम तुमको इंडिया से साफ कर देंगे और इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो उसका हम समर्थन करेंगे।