Waqf Board Amendment Bill: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा में वक्फ संशोधन बिल को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला और यह तक कहा कि इस बिल के चलते मुस्लिमों के अधिकार छिन जाएंगे। सीएम ने आरोप लगाया कि इसके जरिए एक खास वर्ग को टारगेट किया जा रहा है। दूसरी ओर वक्फ बोर्ड को लेकर बनी संयुक्त संसदीय समिति का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है। इसके चलते यह तय हो गया है कि अब शीतकालीन सत्र में तो वक्फ बोर्ड का बिल सरकार नहीं ही लाएगी।
दरअसल, आज ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की विधानसभा को संबोधित कर रही थीं और इस दौरान ही उन्होंने वक्फ संशोधन बिल का जिक्र किया और कहा कि यह धर्म निरपेक्षता और संविधान के खिलाफ हैं।
‘खास वर्ग को निशाना बनाने के लिए लाए वक्फ बिल’
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा में संबोधन के दौरान आरोप लगाया है कि ये विधेयक संघीय ढांचे के विपरीत और धर्म निरपेक्षता का विरोधी है। सीएम बनर्जी ने कहा कि यह वक्फ संशोधन विधेयक कानून एक खास वर्ग को टारगेट करके ही तैयार किया गया है, जिससे उन्हें प्रताड़ित किया जा सके।
सीएम ममता बनर्जी ने विधानसभा में दावा किया कि अगर वक्फ संशोधन विधेयक पारित किया गया तो फिर मुस्लिमों के अधिकार छिन जाएंगे। पश्चिम बंगाल की सीएम ने यह भी कहा कि वक्फ के मुद्दे पर केंद्र सरकार ने उनसे या राज्य सरकार से किसी भी तरह का परामर्श नहीं लिया है। ममता बनर्जी ने कहा है कि यह वक्फ कानून संपत्तियों को नष्ट कर देगा। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से धर्मविशेष के खिलाफ है।
वक्फ बिल पर आगे बढ़ेगी केंद्र सरकार?
बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचारों पर बोलीं ममता
इसके अलावा बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचारों को लेकर भी ममता बनर्जी का बयान आया है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक ममता बनर्जी ने कहा है कि हम नहीं चाहते कि किसी धर्म को नुकसान पहुंचे।
ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने वहां इस्कॉन से बात की है, चूंकि यह दूसरे देश का मामला है, इसलिए केंद्र सरकार को इस पर उचित कार्रवाई करनी चाहिए। ममता बनर्जी ने कहा कि इस मुद्दे पर केंद्र सरकार जो भी फैसला लेगी हम उस पर केंद्र के साथ होंगे।
ममता बनर्जी की पार्टी वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर लंबे समय से विरोध कर रही है। पार्टी के नेता कल्याण बनर्जी, जो कि जेपीसी में भी शामिल हैं, उन्होंने इतना ज्यादा विरोध किया कि एक बार तो मीटिंग के दौरान ही असहज स्थिति बन गई और इन मीटिंग्स में काफी टकराव की खबरें भी आईं। वक्फ से संबंधित अन्य सभी खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।