पश्चिम बंगाल के पूर्वी मदिनापुर जिले के भूपतिनगर में NIA की टीम पर कुछ ग्रामीणों ने हमला कर दिया। NIA की टीम तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता के घर पर 2022 में हुए विस्फोट से जुड़े केस में जांच के लिए पहुंचे थे। इस दौरान ही उग्र भीड़ ने टीम पर हमला कर दिया है। इसको लेकर कोलकाता से लेकर दिल्ली तक सियासत गर्म हो गई है। वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने इसको लेकर NIA की टीम पर ही सवाल उठा दिए हैं।
बता दें कि NIA टीम से पहले ED पर भी बंगाल में हमला हो चुका है। वहीं इस मुद्दे पर जारी सियासत के बीच सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि NIA की टीम को आधी रात में जाने की क्या जरूरत थी। ग्रामीण आधी रात में गांव में किसी अजनबी को देखते हैं तो क्या करते हैं। ग्रामीणों ने NIA के अधिकारियों के साथ वही किया जो आम तौर पर ग्रामीण करते हैं।
पश्चिम बंगाल के रायगढ़ में बातचीत के दौरान कहा कि NIA ने छापेमारी रात में ही क्यों की? ममता ने पूछा कि NIA पुलिस की इजाजत से ऑपरेशन के लिए गई थी या नहीं? ममता ने पूछा कि चुनाव के समय लोगों को गिरफ्तार क्यों किया जा रहा है। इस मामले में सीएम ममता बनर्जी ने सीधे तौर पर बीजेपी को ही जिम्मेदार ठहराया और कहा कि ये लोग बीजेपी की मदद के लिए ऐसा काम कर रहे हैं।
BJP पर भड़कीं ममता बनर्जी
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने इस वाकए को लेकर कहा कि दुनिया के लोगों से अपील करते हैं कि वे बीजेपी (BJP) के इस गंदी राजनीतिक के खिलाफ खड़े हों और विरोध दर्ज करें। वहीं इस मामले में टीएमसी नेता कुणाल घोष ने भी भूपतिनगर को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और कहा कि यह घटना अनजाने में हुई है।
NIA टीम ने दर्ज कराया है केस
वहीं NIA टीम पर हुए हमले को लेकर अधिकारियों ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है। एनआईए अधिकारी द्वारा दायर शिकायत के आधार पर भूपतिनगर पुलिस स्टेशन द्वारा मुख्य आरोपी मोनोब्रोतो जाना, उसके परिवार के सदस्यों और अन्य अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 332, 353, 186, 323, 427, 34 और पीडीपीपी अधिनियम (Prevention of Damage to Public Property Act, 1984) की धारा 3 के तहत FIR दर्ज की गई है।
बता दें कि जब उग्र भीड़ द्वारा NIA की टीम पर जमकर पत्थरबाजी की जा रही थी, तो उसी दौरान जांच एजेंसी के अधिकारियों ने मुख्य आरोपी मोनोब्रोतो जाना को गिरफ्तार कर लिया था।