विपक्षी एकता की पहली आधिकारिक बैठक कल होने जा रही है। इस बैठक के लिए तमाम नेता एक-एक कर पटना पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पटना पहुंच गई हैं, उनकी तरफ से सबसे पहले राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की गई है।

ममता ने छुए लालू के पैर

उनकी उस मुलाकात का एक वीडियो सामने आया है जिसमें ममता, लालू के पैर छू उनका आशीर्वाद ले रही हैं। ममता ने इसके अलावा राबड़ी देवी को एक साड़ी भी तोहफे में दी है और तेजस्वी का भी सम्मान किया है। अब बड़ी बैठक से पहले आरजेडी प्रमुख और टीएमसी प्रमुख ममता की ये गर्मजोशी मायने रखती है। विपक्षी एकता में जितनी अहम मायावती हैं, उतना ही योगदान लालू प्रसाद यादव का भी रह सकता है।

विपक्षी एकता की बैठक में कौन-कौन?

जानकारी के लिए बता दें कि कल 23 जून को विपक्षी एकता की अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, अरविंद केजरीवाल, हेमंत सोरेन, स्टालिन, अखिलेश यादव, सीताराम येचुरी, डी राजा, और दीपांकर भट्टाचार्य शिरकत करने जा रहे हैं। उस बैठक से पहले ममता ने लालू से मुलाकात की है। क्या चर्चा हुई, अभी तक साफ नहीं, लेकिन क्योंकि लालू भी राजनीति के एक पुराने खिलाड़ी हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि कल की बैठक को लेकर भी चर्चा हुई होगी।

ममता की क्या रणनीति?

ममता बनर्जी की बात करें तो वे इस विपक्षी एकता में एक सक्रिय भूमिका अदा कर रही हैं। उनकी तरफ से ही सबसे पहले ये प्रस्ताव दिया गया कि जहां क्षेत्रीय पार्टियां मजबूत हैं, वहां उन्हें बीजेपी से मुकाबला करने दिया जाए। उनके प्रस्ताव के मुताबिक कांग्रेस को ही दूसरे दलों के लिए और ज्यादा स्पेस छोड़नी पड़ेगी। एक प्रस्ताव में तो ममता यहां तक कह चुकी हैं कि अगर कांग्रेस बंगाल में चुनाव ना लड़े तो दिल्ली में उसे टीएमसी की तरफ से समर्थन दिया जाएगा।