पश्चिम बंगाल में इस समय विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग चल रही है। इस समय राज्य की 30 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। शाम 5 बजे तक बंगाल में 77.99 फीसदी मतदान हुआ। आज बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी के भाई सुमेंदु अधिकारी पर हुए हमले को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी को घेरा है। गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी पर हमलावर होते हुए कहा कि अपने विरोधियों को लेकर सीएम ममता बनर्जी उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की राह पर चल रही हैं।

गिरिराज सिंह ने कहा कि सीएम ममता बनर्जी अपने विरोधियों को जिंदा नहीं देख सकती हैं। गिरिराज सिंह यहां तक कह गए कि ममता बनर्जी आतंक का चेहरा बन गई हैं। बता दें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 8 चरणों में होंगे। पहले चरण के तहत आज मतदान हो रहा है। 29 अप्रैल को आखिरी चरण का मतदान होगा। नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे। बता दें कि बीते कुछ समय में पश्चिम बंगाल में टीएमसी और बीजेपी दोनों ही पार्टियों ने एक दूसरे पर हिंसा करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

पिछले साल जहां बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर पथराव किया गया था। वहीं कुछ समय पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाए थे कि बीजेपी की साजिश के तहत कुछ लोगों ने उन पर नंदीग्राम में हमला किया, जिसमें वे चोटिल हो गईं।

राज्य में कानून व्यवस्था की हालत को लेकर बीजेपी टीएमसी पर लगातार हमलावर रही है। गिरिराज सिंह ने दावा किया कि सीएम ममता 2 मई को मुख्यमंत्री पद छोड़ देंगी।

बता दे कि आज सुबह सुवेंदु अधिकारी के भाई सुमेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला हुआ। कुछ गुंडों ने उनके ड्राइवर के साथ मारपीट की। हमले के लिए अधिकारी ने टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया है। इस बीच आज बीजेपी और टीएमसी नेता अपनी शिकायतों को लेकर चुनाव आयोग पहुंचे थे।