बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक पर पूरे देश की नजर रहेगी। पटना बैठक में शामिल सभी दलों ने एकसाथ मिलकर लड़ने का फैसला किया था लेकिन बावजूद इसके कई सियासी जानकारों को यह संभव नहीं लग रहा है। अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस और लेफ्ट पर बड़ा हमला बोला है।
दरअसल ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी और कांग्रेस हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में आमने-सामने थे। दोनों ही दलों ने पटना में एकता की कसमें खायीं थीं लेकिन पंचायत चुनाव में दोनों एक-दूसरे पर हमला बोलते नजर आए। पंचायत चनाव में मालदा और मुर्शिदाबाद में जमकर बवाल देखने को मिला। ये दोनों ही इलाके कांग्रेस के दबदबे वाले माने जाते हैं लेकिन टीएमसी ने यहां भी अपना दम दिखा दिया। इन दोनों क्षेत्रों में नजदीकी मुकाबले देखने को मिले। गौर करने वाली बात ये भी है कि दोनों जिलों में चुनावी हिंसा की वजह से सबसे ज्यादा लोगों ने जान गंवाई।
पंचायत चुनाव में टीएमसी के शानदार प्रदर्शन के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, “मुझे सीपीएम और कांग्रेस पर तरस आता है। मैं कुछ नहीं बोलूंगी क्योंकि नेशनल लेवल पर गठबंधन की बात चल रही है लेकिन अगर आपको लगता है कि आप इस तरह से बर्ताव करेंगे और मैं आपकों एंटरटेन करूंगी?
कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता अधीर रंजन चौधरी का नाम लिए बिना ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद में हिंसा के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया। टीएमसी से जुड़े सूत्रों ने कहा कि उनकी पार्टी नेशनल लेवल पर गठबंधन को लेकर सीरियस है लेकिन पार्टी हाईकमान बेंगलुरु में कांग्रेस के टॉप नेताओं के साथ बैठक में बंगाल में तनातनी का मुद्दा उठा सकता है।
बंगाल में कांग्रेस से डील नहीं करेगी TMC?
सूत्रों ने कहा कि टीएमसी देशहित के लिए कांग्रेस और सीपीएम के साथ चलने के लिए तैयार है लेकिन उसे लगता है कि जिस तरह बंगाल में कांग्रेस उसपर हमले बोल रही है, वो सही नहीं है। बेंगलुरु में होने वाली बैठक में यह मैसेज साफ तौर पर कांग्रेस को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि टीएमसी का यह भी मानना है कि क्योंकि बंगाल में कांग्रेस ताकतवर नहीं है इसलिए उससे स्टेट लेवल पर कोई डील नहीं की जा सकती।
वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने भी कांग्रेस पर हमला बोलना शुरू कर दिया है। बीजेपी पूछ रही है कि जब टीएमसी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मारा है, ऐसे में गांधी परिवार कैसे ममता बनर्जी की पार्टी से हाथ मिलाएगा। विपक्षी एकता का मजाक उड़ाते हुए बीजेपी नेता शुवेंदु अधिकारी ने कहा कि ‘दीदी’ बंगाल में कांग्रेस-सीपीएम पर हमला बोलती हैं और पटना में सीताराम येचुरी के साथ चाय पीती हैं। भले ही राहुल गांधी ‘दीदी’ को स्वीकार न करें, फिर भी वह आगे बढ़ती हैं और उनसे बात करती हैं।