Malviya Nagar (Delhi) Election/Chunav Result 2025: मालवीय नगर विधानसभा सीट इसलिए दिल्ली की प्रमुख विधानसभा सीटों में से है क्योंकि यहां से आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री सोमनाथ भारती एक बार फिर चुनावी मैदान में उतरे थे। सोमनाथ भारती पिछले तीन चुनाव से लगातार इस सीट से जीत हासिल कर चुके हैं और इस बार भी पार्टी ने उन्हें यहां से उम्मीदवार बनाया है, लेकिन वह इस बार जीत हासिल नहीं कर पाए।

Delhi Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2025 LIVE Updates: Check Here

2025 विधानसभा चुनाव में मालवीय नगर सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने तीन बार के विजेता रह चुके सोमनाथ भारती को मात दी। सतीश ने उन्हें 2131 वोटों से हराया। बता दें कि दिल्ली में विधानसभा की कुल 70 सीटें हैं और इन सभी सीटों पर एक चरण में 5 फरवरी को वोट डाले गए थे। वहीं, इसका रिजल्ट 8 फरवरी को आया। वहीं, कांग्रेस ने इस सीट से जितेंद्र कुमार कोचर को टिकट दिया।

दिल्ली में किस सीट पर कौन आगे-कौन पीछे, यहां पढ़ें सभी 70 विधानसभाओं का हाल

पार्टीउम्मीदवारवोट
आपसोमनाथ भारती37433
बीजेपीसतीश उपाध्याय39564 (जीते)
कांग्रेसजितेंद्र कुमार6770

मालवीय नगर साकेत और हौज खास के बीच स्थित है। इसका नाम स्वतंत्रता सेनानी मदन मोहन मालवीय के नाम पर रखा गया है।

ECI Delhi Election Result LIVE Updates | यहां पढ़िए दिल्ली चुनाव से जुड़ी आज की ताजा खबरें

मालवीय नगर में पिछले तीन चुनाव के नतीजे

मालवीय नगर विधानसभा सीट पर 2013 में सोमनाथ भारती ने बीजेपी की वरिष्ठ नेता आरती मेहरा को चुनाव हराया था। तब सोमनाथ भारती को 32,258 जबकि आरती मेहरा को 24,486 वोट मिले थे। इस तरह जीत-हार का अंतर 7,772 वोटों का रहा था।

2015 के विधानसभा चुनाव में सोमनाथ भारती को 51,196 वोट मिले थे। इस चुनाव में बीजेपी ने नंदिनी शर्मा को उम्मीदवार बनाया लेकिन उन्हें सिर्फ 35,299 वोट ही मिले और 15,897 वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।

Malviya Nagar Delhi Election Result 2025 LIVE: मालवीय नगर सीट पर सोमनाथ भारती और सतीश उपाध्याय के बीच मुकाबला, थोड़ी देर में आने लगेंगे रुझान

2020 के विधानसभा चुनाव में भी सोमनाथ भारती ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की। तब सोमनाथ भारती ने 52,043 वोट हासिल किये जबकि भाजपा उम्मीदवार शैलेंद्र सिंह को 33,899 वोट मिले थे। इस चुनाव में सोमनाथ भारती 18,144 वोटों से जीते थे।

सालविजेता उम्मीदवार पराजित उम्मीदवार
2013 विधानसभा चुनावसोमनाथ भारतीआरती मेहरा
2015 विधानसभा चुनाव सोमनाथ भारतीनंदिनी शर्मा
2020 विधानसभा चुनाव सोमनाथ भारतीशैलेन्द्र सिंह

आम आदमी पार्टी 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में अपने दम पर दिल्ली में सरकार बना चुकी है। इस बार फिर से सरकार बनाने के लिए पार्टी पूरी ताकत लगा रही है लेकिन उसे बीजेपी और कांग्रेस की ओर से तगड़ी चुनौती भी मिल रही है।

दो बार नाकामयाब रही बीजेपी

बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को हराने के लिए पूरा जोर लगाया लेकिन फिर भी बीजेपी दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी। जबकि पार्टी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से लेकर तमाम बड़े नेताओं और मंत्रियों ने चुनाव प्रचार किया था।

इस बार बीजेपी ने दावा किया है कि दिल्ली के लोग आम आदमी पार्टी को फिर से मौका नहीं देंगे जबकि आम आदमी पार्टी ने फिर से अपनी सरकार बनने की हुंकार भरी है। पिछले कुछ दिनों में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच जबरदस्त जुबानी जंग भी देखने को मिली है।