कांग्रेस नेता डीके सुरेश द्वारा दक्षिण भारत के लिए अलग देश की मांग को लेकर दिए गए बयान पर राज्यसभा में भारी हंगामा देखने को मिला। इसको लेकर बीजेपी, कांग्रेस पर हावी होती नजर आई। वहीं आज कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस मुद्दे पर बयान देकर पार्टी का रुख स्पष्ट किया है। खड़गे के कहा है कि कांग्रेस पार्टी इस बयान से कतई सहमत नहीं है। उन्होंने कहा कि देश की एकता के लिए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने अपनी जान गंवाई थी। इसके अलावा खड़गे ने ‘अबकी बार 400 पार’ को लेकर भी बीजेपी पर तंज कसा, जिसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी भी मुस्कुरा दिए।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्य सभा में कहा, “कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत एक है। पूरा भारत एक है और हम सभी एक ही रहेंगे। इसीलिए इंदिरा गांधी जी और राजीव गांधी जी ने अपनी जान दे दी थी।” कांग्रेस अध्यक्ष ने सीधे तौर पर अपने सांसद के बयान से किनारा कर लिया है।
दूसरी ओर लोकसभा चुनाव को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे मजाकिया अंदाज में कहा कि बहुमत आपका (बीजेपी) है. खड़गे ने कहा कि पहले ही एनडीए के 330 सांसद हैं और अब तो 400 पार का नारा लग रहा है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी के लिए 400 पार सीटों की बात कही, तो बीजेपी के सांसद सीटें थपथपाने लगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सदन में ही मौजूद थे और मल्लिकार्जुन खड़गे के इस बयान पर वो भी मुस्कुराने लगे.
क्या बोले थे डीके सुरेश?
बता दें कि कर्नाटक से आने वाले सांसद डीके सुरेश ने विवादित बयान दिया था और दक्षिण भारत को एक अलग देश बनाने की मांग कर डाली थी, इसको लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इसे संसद से बाहर का बयान बताते हुए किनारा कर लिया था।
डीके सुरेश के इस बयान को लेकर बीजेपी ने बड़ा हमला बोला था और संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि कल कांग्रेस के नेता ने संविधान का अपमान किया था और कांग्रेस की देश विभाजन की नीति बरकरार है। संसदीय कार्यमंत्री ने इस मुद्दे पर कांग्रेस से जवाब की मांग की थी।