कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर निशाना साधा। खड़गे ने बीजेपी पर देश की मस्जिदों में सर्वे कराकर समाज को बांटने का प्रयास करने का आरोप लगाया। कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि लाल-किला, ताजमहल और चार मीनार भी मुसलमानों ने बनवाया क्या उसे भी तुड़वा देंगे।
संविधान को लेकर महारैली की शुरुआत में खड़गे ने कहा कि ऐसा करके बीजेपी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत की ही बात का विरोध कर रही है। उन्होंने कहा, ‘मोदी-शाह तो अपने लीडर मोहन भागवत जी की बात भी नहीं मानते, कल लाल किला, ताज महल, चार मीनार, सब तुड़वाकर उसके नीचे कुछ ढूंढेंगे।’
खड़गे ने आगे कहा, “हर जगह सर्वे किया जा रहा है, मस्जिदों के नीचे मंदिर ढूंढ़े जा रहे हैं। इस संबंध में आवाजें बढ़ रही हैं लेकिन 2023 में आरएसएस नेता मोहन भागवत ने कहा था कि हमारा उद्देश्य राम मंदिर का निर्माण करना था और हमें हर मस्जिद के नीचे एक शिवालय नहीं ढूंढ़ना चाहिए। खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर इस तरह के सर्वेक्षणों की अनुमति देकर लोगों को एकजुट न होने देने का आरोप लगाया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “हम सब एक हैं और आप यही चाहते हैं। नरेंद्र मोदी कहते हैं एक है तो सेफ हैं लेकिन वे किसी को भी सुरक्षित नहीं रहने दे रहे हैं। सच्चाई यह है कि आप ही हैं जो हमें बांट रहे हैं।”
‘हर मस्जिद में शिवालय ढूंढ़ने का काम ना करें’
संभल मामले पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “भाजपा का कहना है कि वहां पहले मंदिर था अब मस्जिद है, मस्जिद के नीचे मंदिर है। लेकिन, 2022 में मोहन भागवत ने कहा था कि हर मस्जिद में शिवालय ढूंढ़ने का काम ना करें। आपके लोग ऐसा बोलते हैं फिर भी आप यह करते हैं।”
कांग्रेस अध्यक्ष ने इस मुद्दे पर आगे कहा, “1947 से पहले के धार्मिक स्थलों की यथास्थिति रखने के लिए 1991 में कानून बनाया गया लेकिन उसको भी नहीं मान रहे हैं। कानून भी आप बनाते हो तोड़ते भी आप हो। ताजमहल भी मुसलमान ने बनाया उसे भी जाकर तोड़ो। लाल किला भी मुसलमान ने बनाया वह भी तोड़ दो। हैदराबाद में किला है उसे भी तोड़ दो। सब कुछ ऐसे ही खत्म कर देंगे क्या? उन्होंने आगे कहा कि मैं भी हिंदू हूं पर सेक्यूलर रहने की वजह से चाहता हूं कि एक होकर चलो। हम सब मिलकर न्याय के लिए लड़ेंगे। देश को टूटने नहीं देंगे। संसद में संभल विवाद पर कांग्रेस का नोटिस, पढ़ें Parliament Winter Session Live Updates