PM Modi Jabs Arvind Kejriwal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार दोपहर को दिल्ली विश्वविद्यालय के वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला रखी और दिल्ली में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने खासतौर पर जेलर वाला बाग में बनी झुग्गियों में रह रहे परिवारों को फ्लैट की चाबी सौंपी। यहां 1675 फ्लैट्स का निर्माण किया गया है। इन फ्लैट्स को स्वाभिमान अपार्टमेंट नाम दिया गया है।
इसके बाद पीएम मोदी ने रामलीला मैदान में एक जनसभा को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि जब मैं कुछ बच्चों से मिला, तो मैंने देखा कि उनके सपने स्वाभिमान अपार्टमेंट की ऊंचाइयों से भी ऊंचे हैं। उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर भी इशारों ही इशारों में हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश भलीभांति जानता है कि मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया, लेकिन बीते 10 सालों में 4 करोड़ से ज्यादा लोगों का सपना पूरा किया है। उन्होंने कहा कि मैं भी कोई शीश महल बना सकता था, लेकिन मेरे लिए तो मेरे देशवासियों को पक्का घर मिले, यही सपना था।
दिल्ली को आपदा ने घेर लिया- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि बीते 10 वर्षों से दिल्ली एक बड़ी आप-दा से घिरी है। अन्ना हजारे को सामने करके कुछ कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आप-दा में धकेल दिया। शराब के ठेकों में घोटाला, बच्चों के स्कूल में घोटाला, गरीबों के इलाज में घोटाला, भर्तियों के नाम पर घोटाला। ये लोग दिल्ली के विकास की बात करते थे, लेकिन ये लोग आप-दा बनकर दिल्ली पर टूट पड़े हैं।
पीएम मोदी ने दिल्ली को दी 4500 करोड़ रुपये की सौगात
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैं विशेष रूप से उन साथियों को, उन माताओं, बहनों को बधाई देता हूं, जिनकी एक तरह से नई जिंदगी शुरू हो रही है। झुग्गी की जगह पक्का घर, अपना घर। ये नई शुरुआत ही तो है। जिनको ये घर मिले हैं, ये उनके स्वाभिमान का घर है, ये आत्मसम्मान का घर है, ये नई आशाओं और नए सपनों का घर है। मैं आप सभी की खुशियों में आपके उत्सव का हिस्सा बनने यहां आया हूं।’
नजफगढ़ में नया कॉलेज बनने जा रहा- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘वीर सावरकर के नाम पर नजफगढ़ में एक नया कॉलेज बनने जा रहा है। जो लोग पिछले 10 सालों से दिल्ली की सत्ता में हैं। उन्होंने स्कूली शिक्षा को नुकसान पहुंचाया है। केंद्र सरकार ने दिल्ली को जो पैसा दिया है। दिल्ली की मौजूदा सरकार ने उसका आधा पैसा भी शिक्षा पर खर्च नहीं किया है।’ पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत बनाने में बहुत बड़ी भूमिका हमारे शहरों की है। जहां दूर-दूर से लोग सपने लेकर आते हैं और बड़ी ईमानदारी से उन सपनों को पूरा करने में जिंदगी खपा देते हैं। इसलिए केंद्र की बीजेपी सरकार शहरों में रहने वाले हर परिवार को Quality of life देने में जुटी है। यहां पढ़ें पीएम मोदी के भाषण से जुड़े पांच बड़े अपडेट्स