महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार जल्द ही कैबिनेट विस्तार करने जा रही है। पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक च्वहाण, एनसीपी के अजित पवार और शिवसेना के सुनील प्रभु समेत करीब दर्जनभर नेताओं को कैबिनेट में जगह मिल सकती है। ऐसी खबरें हैं कि एनसीपी कोटे से अजित पवार को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। आगामी 30 दिसंबर को महाराष्ट्र सरकार का कैबिनेट विस्तार होना है।
एनसीपी कोटे से दिलीप वालसे पाटिल, अदिति ततकारे, राजेंद्र सिंगने, राजेश टोपे और माणिक कोकाटे को मंत्री बनाया जा सकता है। महाराष्ट्र सरकार में कांग्रेस को 13 मंत्रीपद का कोटा मिला है। इसके अलावा विधानसभा स्पीकर का पद भी कांग्रेस को ही मिला है। अभी कांग्रेस के कोटे से बालासाहेब थोराट और नितिन राउत को मंत्रीपद मिला हुआ है।
माना जा रहा है कि अब कांग्रेस कोटे से अशोक चव्हाण और अमित देशमुख को राज्य सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है। वहीं बाकी नामों पर अभी पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मंजूरी मिलना बाकी है।
शिवसेना कोटे की बात करें तो पार्टी के नेता प्रकाश अबिटकार, गुलाब पाटिल, दादा भिसे, उदय सामंत, बच्चू काडु, संजय राठौड़ और अब्दुल सत्तार को मंत्री बनाया जा सकता है। महाराष्ट्र सरकार का कैबिनेट विस्तार आज ही होना था, लेकिन कांग्रेस की तरफ से मंत्रीपद के लिए नेताओं के नामों को मंजूरी नहीं मिलने की वजह से इसमें देरी हुई है। अब यह 30 दिसंबर को होगा। बता दें कि उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी।