महाराष्ट्र के पुणे में देर रात बड़ा हादसा हो गया। वाघोली चौक इलाके में देर रात करीब 1 बजे फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को डंपर ने कुचल दिया। हादसे में दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर नशे में धुत था। उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम और बीएनएस की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

3 लोगों की मौके पर ही मौत

इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतकों के नाम विशाल विनोद पवार वय (22), वैभवी रितेश पवार वय (1) और वैभव रितेश पवार वय (2) का नाम शामिल है। वहीं हादसे में जानकी दिनेश पवार (21), रिनिशा विनोद पवार (18), रोशन शशादू भोसले (9), नगेश निवृत्ती पवार (27), दर्शन संजय वैराल (18), आलिशा विनोद पवार (47) हैं। हादसे में घायल सभी लोग मजदूर हैं। वह एक दिन पहले काम के लिए अमरावती से आए थे। फुटपाथ पर कुल 12 लोग सो रहे थे।

नशे में धुत था आरोपी ड्राइवर

डंपर का आरोपी ड्राइवर नशे में धुत बताया जा रहा है। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मचने लगी। आरोपी ड्राइवर को पुणे पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। बता दें कि इसी महीने मुंबई में दर्दनाक बस हादसा हुआ था, जिसमें ड्राइवर ने 40 लोगों को रौंद दिया था। कुर्ला में हुए बस हादसे में भी ड्राइवर ने बस का नियंत्रण खो दिया था। जिसके बाद बस ने करीब 100 मीटर के अंदर 40 वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में 6-7 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के तुरंत बाद ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।