Maharashtra Polls: मुंबई की माहिम सीट इन दिनों काफी चर्चा में है। जिसकी सबसे बड़ी वजह है कि इस सीट से राज ठाकरे ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे को मैदान में उतारा है तो वहीं एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने मौजूदा विधायक सरवणकर पर दांव लगाया है। इसी बीच चर्चा यह भी है कि शिंदे को नेता को अपनी उम्मीदवारी वापस लेनी पड़ सकती है,क्योंकि राज ठाकरे जहां बीजेपी का समर्थन कर रहे हैं को वहीं भाजपा ने उनके बेटे का समर्थन किया है। ऐसी स्थिति में शिंदे के विधायक पर नाम वापसी का दबाव बन सकता है।
इन्हीं सभी अटकलों और कयासों के बीच माहिम विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना उम्मीदवार सदा सरवणकर ने अपनी उम्मीदवारी बचाने के लिए शायद आखिरी कोशिश की है। उन्होंने बुधवार रात महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे से अपील की कि वे उनके साथ “अन्याय न करें”। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना के मौजूदा विधायक सरवणकर पर अपनी उम्मीदवारी वापस लेने का दबाव है, क्योंकि राज ठाकरे के बेटे अमित भी इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
सरवणकर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “मैं 40 साल से शिवसेना का कार्यकर्ता हूं। अपनी मेहनत और पसीने से मैं तीन बार माहिम से विधायक बना। अगर बाला साहब (सेना के संस्थापक बाल ठाकरे) यहां होते, तो वे मुझसे अपने रिश्तेदारों के लिए अपनी सीट छोड़ने के लिए नहीं कहते। दादर-माहिम में उनके 50 रिश्तेदार रहते हैं, लेकिन उन्होंने मेरे जैसे एक साधारण शिवसैनिक को उम्मीदवार बनाया। वे एक ऐसे नेता थे, जो कार्यकर्ता की भावना को संजोते थे।”
सरवणकर ने कहा, ” एकनाथ शिंदे साहब को देखिए , भले ही उनका बेटा तीन बार सांसद रहा हो, लेकिन उन्होंने अपने बेटे को केंद्र में मंत्री नहीं बनाया, बल्कि एक वफादार शिवसैनिक को यह मौका दिया। मैं राज साहब से अनुरोध करता हूं कि मेरे जैसे साधारण शिवसैनिक के साथ अन्याय न करें। मुझे अपना समर्थन दें।”
सरवणकर का मुकाबला उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) के महेश सावंत और अमित ठाकरे से होगा। मध्य मुंबई में माहिम निर्वाचन क्षेत्र में अविभाजित शिवसेना का मुख्यालय, शिवसेना भवन, जो अब शिवसेना (यूबीटी) का मुख्यालय है और प्रतिष्ठित शिवाजी पार्क स्थित है।
राज ठाकरे के बेटे अमित इस सीट से पहली बार चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं, इसलिए मुंबई शहर अध्यक्ष आशीष शेलार और प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले सहित भाजपा नेता और शिवसेना के मंत्री यह इच्छा व्यक्त कर रहे हैं कि सत्तारूढ़ गठबंधन उन्हें समर्थन दे। हालांकि, सरवणकर इस सीट से चुनाव लड़ने पर अड़े हुए हैं और उन्होंने मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल किया, जबकि शिवसेना नेताओं ने सार्वजनिक रूप से और निजी तौर पर उनसे अमित का समर्थन करने की अपील की थी। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होंगे और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।