एनसीपी प्रमुख शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले ने गुरुवार को पार्टी को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि NCP में कोई टूट नहीं है, अजित पवार ने बस अलग कदम उठाया है। सुले ने कहा कि डिप्टी सीएम अजित पवार एनसीपी के वरिष्ठ नेता हैं। सुप्रिया सुले ने यह भी कहा कि शरद पवार राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और जयंत पटेल एनसीपी के महाराष्ट्र अध्यक्ष हैं।

महाराष्ट्र के पुणे में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची सुप्रिया सुले ने कहा कि एनसीपी में टूट नहीं हुई है, बस हमारी पार्टी के कुछ नेताओं ने अलग स्टैंड लिया है। हमने इस बारे में विधानसभा स्पीकर से भी शिकायत की है।

40 विधायकों के साथ अजित पवार ने की थी बगावत

गौरतलब है कि 2 जुलाई को अपने चाचा शरद पवार से बगावत कर अजित पवार एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए थे। पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी जबकि उनके साथ 8 और विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी। इस मामले में दोनों पार्टियों ने चुनाव आयोग का भी रुख किया है। इस दौरान उन्होंने दावा किया था कि NCP के 40 विधायकों का समर्थन उनके पास है। पार्टी को तोड़ने के बाद अजित पवार अपने चाचा से चार बार मुलाकात भी कर चुके हैं।

परिवार के रूप में साथ रहेंगे- सुप्रिया सुले

वहीं, एनसीपी के सहयोगियों का कहना है कि दोनों गुटों के बीच पूर्ण विराम नहीं हुआ है। लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने जो कुछ हुआ उसके लिए भाजपा को दोषी ठहराया और कहा कि अजित पवार के साथ उनकी लड़ाई वैचारिक है और एक परिवार के रूप में वे साथ बने रहेंगे। इंडियन एक्स्प्रेस को दिए एक इंटरव्यू में सुले ने अजित पवार के पार्टी तोड़ने पर कहा कि यह मेरे लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और निराशाजनक है, यह विचारों और विचारधारा का टकराव है।

सुप्रिया ने कहा कि मैंने अपना चुनाव भाजपा के खिलाफ लड़ा, इसलिए जब हमारी टीम का एक हिस्सा इस तरह का निर्णय लेता है और पार्टी प्रभावित होती है, तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है। यह एक भावनात्मक विभाजन है। आख़िरकार, राजनीति नीतियों और विचारधाराओं के बारे में है। यह कोई व्यावसायिक लेन-देन नहीं है कि मुझे यहां नौकरी करना और वहां जाना पसंद नहीं है। यही बात हमें उनसे अलग करती है।