Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar: महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच अजित पवार के ट्वीट ने एक बार सरगर्मी बढ़ा दी है। एनसीपी के अजित पवार ने शनिवार (24 नवंबर) को एक के बाद एक कई ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के कई बड़े नेताओं को धन्यवाद कहा। पवार ने अपने ट्वीट में लिखा माननीय प्रधानमंत्री जी हम एक स्थिर सरकार सुनिश्चित करेंगे जो महाराष्ट्र के लोगों के कल्याण के लिए कड़ी मेहनत करेगी। इसके बाद उन्होंने नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह और अमित शाह जैसे बड़े नेताओं को भी महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार गठन के बाद दी गई बधाई के लिए धन्यवाद कहा। ऐसे में माना जा रहा है कि अब अजित पवार शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस खेमे में नहं जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैं एनसीपी में हूं और हमारे नेता शरद पवार हैं।

अजित पवार ने बीजेपी को दिया धन्यवाद:
अजित पवार ने पीएम मोदी से ट्विटर पर कहा कि सरकार महाराष्ट्र के लोगों के कल्याण के लिए कड़ी मेहनत करेगी। पवार ने पीएम से वादा किया कि वह महाराष्ट्र में स्थिर सरकार देंगे। गौरतलब है कि अब तक एनसीपी एमएलए और पूर्व उपमुख्यंत्री लिखने वाले अजित पवार ने अपने ट्विटर बायो में डिप्टी सीएम लिखा है।

अजित पवार का ट्वीट, फोटो ,सोर्स- ANI

इन नेताओं का किया शुक्रिया: महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच डिप्टी CM अजित पवार ने पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा,  स्मृति ईरानी, निर्मला सीतारमण, राजनाथ सिंह और पीयूष गोयल समेत तमाम BJP नेताओं को धन्यवाद कहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि अजित पवार अब अपने चाचा शरद पवार के खेमे में नहीं लौटेंगे। गौततलब है कि कुछ समय पहले तक एनसीपी के कई नेता अजित पवार के दोबारा एनसीपी में वापस आने की उम्मीद लगाए बैठे थे।

सियासी घमासान: बता दें कि महाराष्ट्र में शनिवार को शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की सरकार बनाने की कवायद को झटका देते हुए देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद और अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी। गौरतलब है कि इसके बाद तीनों दलों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।