Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के बाद सभी पार्टियां विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। सीएम एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना और डिप्टी सीएम अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी आगामी विधानसभा इलेक्शन के लिए पुणे की सीटों को लेकर आमने सामने हैं। शिवसेना की शहरी यूनिट वडगांवशेरी और हडपसर विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए कह रही है। यह सीट इस समय राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पास है।
शिंदे सेना पुणे के मुखिया नाना भांगिरे ने कहा कि हमने पार्टी नेतृत्व से कहा है कि राज्य में आठ विधानसभा सीटें हैं और इनमें से कम से कम 3 सीटों पर हमें चुनाव लड़ना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि हडपसर, वडगांवशेरी और खडकवासला सीटों पर शिवसेना की अच्छी पकड़ है। इसलिए पार्टी को सीट बटवारें में यह सीटें मिलनी चाहिए। भांगिरे ने कहा कि सीट बंटवारे के तहत कोई भी प्रत्याशी मैदान में उतरे, पार्टी महायुति गठबंधन के उम्मीदवार के लिए ही काम करेगी।
पुणे में तीन सीटों पर लड़ना चाहिए चुनाव- शिंदे सेना
नाना भांगिरे ने कहा कि शहर में अपनी ताकत के बावजूद शिवसेना ने शहर में किसी भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ा। वहीं, अलायंस के दूसरे सहयोगियों को आठ सीटों पर चुनाव लड़ने दिया। उन्होंने कहा कि इस बार पार्टी को कम से कम तीन सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए। यहां पर पार्टी की पकड़ काफी मजबूत है। भांगिरे ने कहा कि एकनाथ शिंद की शिवसेना ने अभी हुए लोकसभा चुनाव के दौरान गठबंधन के साथी उम्मीदवारों को काफी वोट दिए हैं और विधानसभा चुनाव की तैयारियां भी शुरू कर दी है।
दो सीटों पर एनसीपी के विधायक
एनसीपी पुणे के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप देशमुख ने कहा कि अलायंस की शहरी यूनिट के अंदर हर एक राजनीतिक दल उन सीटों में दिलचस्पी दिखा सकता है जिन पर चुनाव लड़ना चाहता है। हालांकि, आखिरी फैसला गठबंधन के बड़े नेता ही लेंगे। उन्होंने आगे कहा कि इस बात पर सभी राजी हुए हैं कि किसी भी पार्टी के नेता अपनी सीट बंटवारे की मांगों का खुलासा नहीं करेंगे और किसी भी मुद्दे से बचने के लिए सभी को इसका पालन करना चाहिए।
प्रदीप देशमुख इतने पर ही नहीं रूके उन्होंने कहा कि वडगांवशेरी और हडपसर सीटों पर इस समय एनसीपी के विधायक हैं और यह तो साफ है कि पार्टी इन सीटों पर अपना दावा करेगी। उन्होंने आगे कहा कि एनसीपी की खड़कवासला सीट पर भी काफी अच्छी पकड़ है। पिछले विधानसभा इलेक्शन में एनसीपी इस सीट से बस मामूली अंतर से हारी थी।