Maharashtra News: शिवसेना नेता रामदास कदम ने गुरुवार को दावा किया कि एक दिन ऐसा आएगा जब शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे रात के अंधेरे में अपने परिवार के साथ देश छोड़कर भाग जाएंगे। कदम ने 20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में हार के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को दोषी ठहराने के लिए विपक्ष की आलोचना की। उन्होंने कहा कि विपक्षी महा विकास अघाड़ी जब चुनावों में खराब प्रदर्शन करती है तो ईवीएम को दोषी ठहराती है।

उन्होंने दावा किया कि विपक्ष ईवीएम को दोष दे रहा है और महाराष्ट्र को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। शिवसेना यूबीटी नेताओं के एक वर्ग द्वारा स्थानीय निकाय चुनावों में पार्टी के अकेले लड़ने की मांग के बारे में पूछे जाने पर कदम ने दावा किया कि एक दिन ऐसा आएगा जब उद्धव ठाकरे रात के 2 बजे देश छोड़कर भाग जाएंगे। कदम ने ठाकरे पर शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल साहेब ठाकरे के आदर्शों के साथ विश्वासघात करने का भी आरोप लगाया।

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी से उद्धव ठाकरे गुट के बाहर निकलने को लेकर सियासी गलियारों में अटकलें लगाई जा रही हैं। इस बीच शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने एबीपी न्यूज से बातचीत में इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ऐसी खबरों को निराधार बताया है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या हमारे पार्टी के किसी नेता ने आपसे इस बारे में कुछ कहा है?

LIVE: महाराष्ट्र के सीएम पद पर आज लग सकती मुहर! अमित शाह के घर बैठक जारी

उद्धव गुट की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने महायुति पर आरोप लगाते हुए कहा कि महायुति के महाझूठे लोग बैठकर जो रूमर मशीन सोशल मीडिया के माध्यम से चलाते हैं। मैं फिर से कहूंगी कि आपलोग उससे बचकर रहिए. सावधान रहिए. उनका एजेंडा अपना एजेंडा मत बनाइए।

मुझे नहीं पता कि ये बात कहां से आ रही- प्रियंका चतुर्वेदी

शिवसेना (यूबीटी) नेता ने आगे कहा कि अगर हम आकर कहें तो हमसे ये सवाल करें तो ये लाजिमी है। ये बात कहां से आ रही है? दिल्ली में प्रधानमंत्री के ऑफिस से आ रही हैं या फिर पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के ऑफिस से निकलकर सामने आ रही है। जब उनसे कहा गया कि आपके ही नेता ने ये बात कही। इस पर उन्होंने कहा, ”मुझे नहीं पता कि ये बात कहां से आ रही है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 132 सीटें जीतीं, शिवसेना (57), एनसीपी (41)। विपक्ष को करारी हार का सामना करना पड़ा, जिसमें शिवसेना (यूबीटी) को 20 सीटें, कांग्रेस को 16 और एनसीपी (एसपी) को 10 सीटें मिलीं।

यह भी पढ़ें-

‘DGP को बता दीजिए ऐसा आदेश पारित करेंगे जीवन भर याद रहेगा’, यूपी पुलिस पर बिफरा सुप्रीम कोर्ट, कहा- कितने मुकदमे दर्ज करोगे

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा संभल जामा मस्जिद मामला, कमेटी की याचिका पर कल होगी सुनवाई