महाराष्ट्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। मुंबई से सटे पालघर जिले के तारापुर-बोईसर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक दवा कंपनी में नाइट्रोजन गैस लीक होने से चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने यह जानकारी दी है। अधिकारियों के अनुसार यह घटना मुंबई से लगभग 130 किलोमीटर दूर बोईसर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित मेडली फार्मा में दोपहर के समय हुई है।
नाइट्रोजन गैस लीक से 4 की मौत
पालघर जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि दोपहर 2:30 से 3 बजे के बीच कंपनी की एक यूनिट में नाइट्रोजन गैस लीक हो गई, जिससे वहां काम करने वाले कर्मचारी प्रभावित हुए। उन्होंने बताया, “छह मज़दूरों को अस्पताल ले जाया गया, जहां शाम करीब 6.15 बजे चार की मौत हो गई। दो अन्य मज़दूरों को एक स्थानीय अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।”
मृतकों में कल्पेश राउत, बंगाली ठाकुर, धीरज प्रजापति और कमलेश यादव शामिल हैं। वहीं हादसे में रोहन शिंदे और निलेश हाडल गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें ICU में भर्ती कराया गया था। हालांकि दवा कंपनी की फायर फाइटिंग टीम ने गैस रिसाव को काबू में कर लिया है।
आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ… भोपाल की फैक्ट्री से अचानक कैसे लीक हो गई क्लोरीन गैस?
पुलिस ने क्या कहा?
वहीं इस पूरी घटना पर पालघर पुलिस ने भी बयान जारी किया है। पालघर पुलिस ने कहा कि बोईसर थाना क्षेत्र में एक दवा फैक्ट्री (मेडली फार्मा) में दम घुटने से चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार संदिग्ध नाइट्रोजन रिसाव से छह लोग गंभीर रूप से प्रभावित पाए गए और उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चार लोगों को मृत घोषित कर दिया गया और दो का आईसीयू में इलाज चल रहा है। पुलिस ने कहा कि गवाहों के बयान लेकर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
भोपाल में भी हुई थी ऐसी ही घटना
कुछ दिन पहले ही भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया से बुधवार को क्लोरीन गैस के रिसाव का मामला सामने आया था। यहां पर फैक्ट्री में क्लोरीन गैस के रिसाव से कई लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत हुई। फैक्ट्री के केमिकल स्टोरेज एरिया से क्लोरीन गैस रिसने लगी और आस-पास के इलाकों में फैल गई। हालांकि अच्छी बात ये थी कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था।