महाराष्ट्र की आईएएस ऑफिसर पूजा खेडकर विवादों में हैं। वहीं अब उन्होंने एक बड़ा कदम उठाया है। पूजा खेडकर ने पुणे डीएम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुणे जिला अधिकारी के खिलाफ पुलिस में पूजा ने शिकायत दर्ज कराई है। यानी इस मामले में अब नया मोड़ आ गया है।
दरअसल पूजा से पूछताछ के लिए वाशिम स्थित उनके घर पर पुलिस की टीम पहुंची थी। इसके बाद पूजा ने वाशिम कलेक्टर से अनुमति लेकर कुछ जानकारी शेयर करने के लिए पुलिस को फोन किया था। बता दें कि पुलिस की टीम पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर और मां मनोरमा खेडकर की भी तलाश कर रही है। दोनों फरार चल रहे हैं। जमीन विवाद और फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था।
पूजा खेडकर की ट्रेनिंग रद्द
इस बीच पूजा खेडकर की ट्रेनिंग रद्द कर दी गई है। अहमदनगर जिला अस्पताल की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार पूजा खेडकर दोनों आंखों में मायोपिक डीजनरेशन के साथ-साथ डिप्रेशन से पीड़ित थीं। अहमदनगर जिला सिविल सर्जन डॉ. संजय घोगरे ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि 51 प्रतिशत विकलांगता प्रमाणित करने वाली रिपोर्ट की एक प्रति जिला कलेक्टर एस सलीमथ को सौंप दी गई है।
पूजा खेडकर के आचरण पर विवाद के बाद उनकी ‘विकलांगताओं’ पर सवाल उठाए गए थे, जिसके कारण उन्हें पुणे से वाशिम ट्रांसफर कर दिया गया था। अहमदनगर जिला अस्पताल के मेडिकल बोर्ड ने पूजा खेडकर को क्रमशः 2018 में दृश्य विकलांगता प्रमाण पत्र और 2021 में मानसिक विकलांगता प्रमाण पत्र जारी किया था।
नई रिपोर्ट के अनुसार आई स्पेशलिस्ट डॉ. एसवी रास्कर ने 25 अप्रैल, 2018 को पूजा खेडकर की जांच की थी और प्रमाणित किया था कि वह 40 प्रतिशत स्थायी विकलांगता के साथ बीई हाई मायोपिया से पीड़ित थी। इसके बाद उन्हें विकलांगता प्रमाणपत्र जारी किया गया। बाद में 18 जनवरी 2021 को, मनोचिकित्सक डॉ. योगेश गाडेकर और मनोवैज्ञानिक मीनल काटकोल द्वारा पूजा खेडकर की मनोरोग संबंधी बीमारी की जांच की गई।