पूर्व आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर और उनके परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पुणे पुलिस ने पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की है। दिलीप खेडकर के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है। तहसीलदार स्तर के एक अधिकारी ने पुणे के जिला कलेक्ट्रेट में शिकायत दर्ज कराई है। पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर पर आरोप है कि उन्होंने तहसीलदार दीपक अकडे के खिलाफ धमकी भरी भाषा का इस्तेमाल किया था।

पीड़ित तहसीलदार ने आरोप लगाया है कि दिलीप खेडकर ने अपनी बेटी पूजा को केबिन आवंटित करने के लिए कहा था जबकि उन्हें ऐसा करने का अधिकार नहीं था। इसके बाद उन्होंने तहसीलदार को धमकी दी। जिलाधिकारी को शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने बीएनएस की धारा 186, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है।

रिटायर्ड सरकारी अधिकारी रहे हैं दिलीप खेडकर

इसमें अहम बात यह है कि दिलीप खेडकर भी एक रिटायर्ड सरकारी अधिकारी रहे हैं। इससे पहले पूजा खेडकर का विवाद सामने आने के बाद उनकी मां मनोरमा खेडकर के खिलाफ जमीन विवाद का मामला दर्ज किया गया था।

मां-पिता, बुआ-कजिन… महाराष्ट्र की ट्रेनी IAS ऑफिसर पूजा खेडकर के इन रिश्तेदारों के नाम पर रजिस्टर्ड हैं 8 कंपनियां

मनोरमा खेडकर पर लोगों को धमकाने का आरोप था। एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें मनोरमा पिस्टल लहराती हुई नजर आई थीं। दिलीप खेडकर को भी उस मामले में आरोपी बनाया गया था लेकिन दंपति को अब जमानत मिल चुकी है। पुणे ग्रामीण पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया था।

पूजा का सिलेक्शन हो चुका है रद्द

पूजा खेडकर का हाल ही में यूपीएससी ने सिलेक्शन रद्द कर दिया था। इसके अलावा पूजा खेडकर के भविष्य में भी सभी परीक्षाओं में शामिल होने पर रोक लगा दी गई है। पूजा खेडकर पर परीक्षा में आवेदन के दौरान गलत जानकारी देने का आरोप है।

पूजा खेड़कर के खिलाफ भी दिल्ली में एफआईआर दर्ज हुई है। जब से पूजा खेडकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है, तब से वह लापता हैं और उन्हें कहीं देखा नहीं गया है। पूजा खेडकर अपने ताकत के गलत इस्तेमाल और विशेषाधिकार की मांग करने से सुर्खियों में आई थी। इसके बाद से ही उनके खिलाफ जांच शुरू हो गई।