महाराष्ट्र में सरकार बनाने पर मचे घमासान के बीच देवेंद्र फडणवीस के मंत्री जय कुमार रावल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सूबे में फिर से चुनाव को लेकर खुली चेतावनी दे डाली है। कहा है कि BJP दोबारा चुनाव कराने के लिए तैयार है।
रावल ने पत्रकारों से कहा है, “बीजेपी नेता और कार्यकर्ता शिवसेना के बीजेपी के प्रति बर्ताव को लेकर खफा हैं और वे सूबे में दोबारा से चुनाव कराने के बारे में सोच-विचार रहे हैं। महाराष्ट्र की जनता को पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस पर पूरा यकीन है।”
बीजेपी और शिवसेना के बीच सरकार गठन पर मची तकरार पर वह बोले- बीजेपी कार्यकर्ता इस बात से नाराज हैं कि शिवसेना पहले तो महायुति में लड़ी और बाद में उसने अपनी स्थिति बदल ली। वह अब हमें ब्लैकमेल कर रही है। अगर ऐसा ही रहा, तब तो हम दोबारा से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।
बकौल रावल, “आज बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने धुले में अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा कि वे महायुति (BJP-Shiv Sena के गठबंधन) के चलते मौका नहीं पा सके, इसलिए उन्हें मौका मिलेगा तो वे फिर से चुनाव लड़ेंगे। हमें लगता है कि हम वहां सभी पांच सीटें जीत सकते हैं। कार्यकर्ता नाराज हैं और ऐसी ही स्थिति पूरे महाराष्ट्र में है।”
रावल का यह बयान तब आया है, जब शिवसेना 50-50 के फॉर्म्युले के तहत महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद पर अड़ी है। उद्धव ठाकरे की पार्टी 2.5 साल के लिए महाराष्ट्र में अपना CM चाहती है, जबकि बाकी के ढाई साल बीजेपी का सीएम रहेगा। महाराष्ट्र के मौजूदा सियासी हालत से यही संकेत मिलते हैं कि बीजेपी सीएम पद देने के मूड में नहीं है, जबकि शिवसेना इसी मांग पर अड़ी है।
इसी बीच, कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी से मांग न पूरी होने पर शिवसेना शरद पवार की NCP और कांग्रेस का हाथ थाम सकती है। सोमवार शाम शिवसेना नेता संजय राउत राज्यपाल से भी मिले, पर मुलाकात के बाद उन्होंने इस भेंट को शिष्टाचार मुलाकात बताया। कहा कि दोनों के बीच गैर-राजनीतिक बातचीत हुई।

