Maharashtra Vidhan Sabha Results 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे आने में अब कुछ घंटों का ही वक्त बचा है। मुख्य मुकाबला महायुति और महाविकास अघाड़ी गठबंधन के बीच हैं। महायुति में जहां बीजेपी-एनसीपी और शिवसेना हैं, तो दूसरी ओर कांग्रेस-एनसीपी(एसपी) और शिवसेना यूबीटी हैं। इन दोनों गठबंधनों के अलावा कुछ छोटे दलों का भी नतीजों पर असर पड़ सकता है। इनमें वंचित बहुजन अघाड़ी भी शामिल हैं और जो कि MVA की पूर्व सहयोगी है लेकिन अब पार्टी ने MVA की टेंशन बढ़ा दी है।
दरअसल, वंचित बहुजन अघाड़ी के प्रमुख प्रकाश अंबेडकर ने ऐलान कर दिया है कि नतीजों में अगर पार्टी को सीटें मिलीं, तो वह उस गठबंधन का साथ देंगे, जिसकी सरकार बन रही होगी। वंचित बहुजन अघाड़ी को लेकर MVA आश्वस्त था कि अगर बहुमत का कुछ कम आया तो अंबेडकर की पार्टी उनके समर्थन में आ सकती है। वहीं अब यह देखना होगा कि पार्टी किसका समर्थन करती है।
VBA चीफ ने खोल दिए पत्ते
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर ने एक्स पर एक पोस्ट में यह स्पष्ट कर दिया है कि राज्य में जिस भी गठबंधन की सरकार बनेगी वे उसका हिस्सा बनेंगे और सरकार में भी शामिल होंगे।
प्रकाश अंबेडकर ने लिखा कि अगर कल वीबीए को महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए किसी पार्टी या गठबंधन का समर्थन करने के लिए संख्या मिल जाती है, तो हम उसी के साथ रहना पसंद करेंगे जो सरकार बना सके।
प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि हम सत्ता चुनेंगे! हम सत्ता में रहेंगे!
Maharashtra Assembly Election 2024 Exit Poll Results
MVA के लिए क्यों है चिंता की बात?
प्रकाश अंबेडकर के इस रुख ने महाविकास अघाड़ी और इंडिया गठबंधन की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि वे लंबे वक्त से बीजेपी और एनडीए विरोधी राजनीति करते रहे हैं, लोकसभा चुनाव में भी वीबीए ने महाविकास अघाड़ी को समर्थन दिया था लेकिन अब उनके रुख बदल गए हैं।
ऐसे में उनका सत्ता में रहने का स्पष्ट करना बता रहा है कि अगर कल नतीजों में महायुति को बहुमत मिलता है, तो प्रकाश अंबेडकर एकनाथ शिंदे से लेकर देवेंद्र फडणवीस से हाथ मिलाने में ज्यादा वक्त नहीं लेंगे।