बर्खास्त आईएएस अधिकारी पूजा खेड़कर एक बार फिर से चर्चा में हैं। पूजा खेड़कर को धोखाधड़ी, और फर्जी अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) प्रमाणपत्र और विकलांगता कोटे का गलत तरीके से लाभ उठाने का दोषी पाया गया था। बाद में उनकी नौकरी चली गई। अब वह एक बार फिर से विवादों में आ गई है और उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। नवी मुंबई पुलिस ने रविवार को एक ट्रक चालक को, (जिसका कथित तौर पर रोड रेज के बाद अपहरण कर लिया गया था) बर्खास्त आईएएस अधिकारी पूजा खेड़कर के पुणे स्थित आवास से छुड़ाया।

क्या है घटना?

पुलिस ने पूजा खेड़कर के आवास में प्रवेश करने से रोकने के लिए उनकी मां को भी समन जारी किया। पुलिस के अनुसार यह घटना 13 सितंबर को शाम करीब 7 बजे मुलुंड-ऐरोली रोड पर ऐरोली इलाके के सिग्नल पर हुई थी। नवी मुंबई निवासी 22 वर्षीय प्रह्लाद कुमार अपना कंक्रीट मिक्सर ट्रक चला रहे थे, तभी उनकी गाड़ी एक एसयूवी से टकरा गई।

एसयूवी में सवार दो लोगों ने प्रहलाद कुमार से झगड़ा किया और कथित तौर पर उन्हें जबरन अपनी गाड़ी में बिठाकर भाग गए। रबाले पुलिस ने एक FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने पाया कि प्रह्लाद कुमार को पुणे ले जाया गया था। इसके बाद एक टीम वहां गई और प्रह्लाद कुमार को बर्खास्त आईएएस अधिकारी पूजा खेड़कर के आवास पर पाया गया।

मुस्लिम आबादी कितनी बढ़ी, हिंदुओं की क्या स्थिति; सच में हो रही डेमोग्राफी चेंज?

पूजा की मां ने किया पुलिस कार्रवाई का विरोध

शुरुआत में पूजा खेड़कर की मां ने कथित तौर पर पुलिसकर्मियों को अपने घर में घुसने से रोका। हालांकि टीम किसी तरह अंदर घुस गई और ड्राइवर को बचाकर उसे वापस शहर ले आई। पुलिस ने पूजा खेडकर की मां को समन जारी किया है और आगे की जांच जारी है। पिछले साल सितंबर में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा पूजा खेड़कर का चयन रद्द करने के बाद, केंद्र सरकार ने उन्हें भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) से बर्खास्त कर दिया था।

UPSC ने पूजा को किया एग्जाम देने से प्रतिबंधित

पूजा खेड़कर को दोषी पाए जाने के बाद उनका चयन रद्द हो गया। UPSC ने उन्हें आजीवन प्रवेश परीक्षा देने से प्रतिबंधित कर दिया था। आयोग ने उन्हें कई बार परीक्षा देने के लिए अपनी पहचान गलत बताने का दोषी पाया।