Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में बीजेपी की लीडरशिप वाले महायुति गठबंधन की प्रचंड जीत के बाद यह तय हो गया है कि देवेंद्र फडणवीस राज्य के अगले सीएम होंगे। फडणवीस के विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद महायुति के तीनों अहम नेता यानी देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार राजभवन पहुंचे और सरकार बनाने का दावा कर दिया। आज देवेंद्र फडणवीस सरकार का शपथग्रहण होगा लेकिन मुख्य संशय एकनाथ शिंदे के नाम पर है कि क्या वे फडणवीस सरकार में अजित पवार के साथ डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे या नहीं।
दरअसल, आज शाम साढ़े 5 बजे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को शपथ दिलाएंगे। उनके साथ राज्य के डिप्टी सीएम के तौर पर एनसीपी प्रमुख अजित पवार भी शपथ लेंगे। हालांकि अभी इस बात पर संशय है कि एकनाथ शिंदे के डिप्टी सीएम बनने को लेकर अभी भी संशय बरकरार है, जिसके पीछे उनकी डिमांड मानी जा रही हैं, जो कि महायुति की इस प्रचंड जीत के बाद होने वाले शपथग्रहण के जश्न में किरकिरी का संकेत दे रहा है।
महाराष्ट्र में टेंशन या कोई टशन?
डिमांज पर अड़े हैं एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र में ढाई साल तक मुख्यमंत्री रहे एकनाथ शिंदे सीएम का पद तो छोड़ने के आसानी से मान गए लेकिन वे ज्यादा से ज्यादा मलाईदार मंत्रालयों पर नजर बनाए हुए हैं, जिनमें गृह से लेकर शहरी विकास मंत्रालय तक हैं। शिंदे से जब बुधवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी पूछा गया कि क्या वे डिप्टी सीएम बनेंगे, तो उस दौरान भी बीजेपी शिंदे ने कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा, और बोले कि अभी मीटिंग के बाद इस पर निर्णय लेंगे।
एकनाथ शिंदे चाहते हैं गृह विभाग
एकनाथ शिंदे की ओर से यह कहा गया है कि अगर उन्हें गृहमंत्रालय का पद नहीं दिया जाता है, तो फिर वे डिप्टी सीएम का पद नहीं लेंगे और न ही सरकार में शामिल होंगे। देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें मनाने की कोशिश भी की और सीएम आवास पर 40 मिनट तक इसको लेकर चर्चा भी हुई। फडणवीस का कहना है कि वे इस मुद्दे पर बीजेपी हाईकमान से चर्चा करेंगे, लेकिन अभी तक तो किसी मुद्दे पर सहमति नहीं बनी है, जिसके चलते एकनाथ शिंदे को लेकर कन्फ्यूजन है।
शिंदे को मनाने में कामयाब हो गई BJP?
सरकार गठन को लेकर क्या है फॉर्म्यूला?
एकनाथ शिंदे गृहमंत्रालय जैसा अहम विभाग चाहते हैं, जबकि बीजेपी इसे सीएम देवेंद्र फडणवीस के पास ही रखना चाहती है। जब एकनाथ शिंदे की सरकार थी, तो उसमें भी गृहमंत्रालय देवेंद्र फडणवीस के पास ही था। सरकार गठन को लेकर तय फॉर्म्यूला बता रहा है कि बीजेपी के पास 21-22, शिवसेना के पास 12 और अजित पवार वाली एनसीपी को 9-10 विभाग दिए जा सकते हैं। अजित पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कहा था कि वे डिप्टी सीएम पद की शपथ जरूर लेंगे, जिस पर काफी ठहाके भी लगे थे।
महायुति सरकार का शपथग्रहण आज काफी धूमधाम से होने वाला है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बीजेपी और एनडीए शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। इसके अलावा आजाद मैदान में होने वाले इस शपथग्रहण समारोह में 40 हजार से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। महाराष्ट्र की अन्य सभी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।