महाराष्ट्र की राजनीति में चल रही उथल-पुथल के लिए एनसीपी प्रमुख शरद पवार को जिम्मेदार ठहराते हुए राजनीतिक विशलेषक संगती रागी ने उन्हें शतरंज के खेल का सबसे बड़ा खिलाड़ी बताया है। शिवसेना में चल रही अंर्तकलह पर एक टीवी डिबेट में उन्होंने यह बात कही। उन्होंने आरोप लगाया कि शरद पवार ने इस तरह से पूरी साजिश रची कि शिवसेना में अंतर्कलह हो और महाराष्ट्र की राजनीति में शिवसेना को पूरी तरह से खत्म कर दें।

उन्होंने कहा कि इस पूरे शतरंज के खेल का सबसे बड़ा खिलाड़ी शरद पवार है। उन्होंने एनसीपी प्रमुख पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने शिवसेना को निपटा दिया। शरद पवार को ऐसा लगता है कि बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन अगर जारी रहता है तो एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन के साथ सत्ता में आने की संभावना खत्म हो जाती हैं।

उन्होंने कहा, “शिवसेना अन्य क्षेत्रीय दलों की तरह नहीं है उसकी एक आइडियोलॉजी है। शरद पवार ने सबसे पहले शिवसेना की इस आइडियोलॉजिकल जमीन से इन्हें काटकर बाहर निकाल दिया। शिवसैनिक कमिटेड कैडर्स की तरह काम करते हैं।”

उन्होंने कहा, “शिवसेना की आइडियोलॉजी को खत्म करने के साथ-साथ सत्ता पर नियंत्रण भी शरद पवार का रहा है। इसका नतीजा ये है कि शिवसेना के विधायक से लेकर कार्यकर्ता तक सारे नाखुश थे। यही वो चीज है जिसे शरद पवार भी चाहते थे कि पूरी महाराष्ट्र की राजनीति में हम शिवसेना को पूरी तरह से खत्म कर दें।”

पैनलिस्ट के इस तर्क पर एंकर अंजना ओम कश्यप ने सवाल किया कि अजित पवार से लेकर गृह मंत्रालय तक सब उनका अपनी सरकार वो क्यों गिराएंगे? इस पर संगीत रागी ने कहा कि शरद पवार ने इस तरह की साजिश रची कि शिवसेना के अंदर से विद्रोह आया और वो विद्रोह आज सबके सामने हैं।

वहीं, शिवसेना के बागी नेताओं को लेकर उन्होंने कहा कि शिवसेना के इरादे और खतरनाक कार्यशैली से बागी नेता डरे हुए हैं। शिवसैनिक महाराष्ट्र आने से इसलिए डर रहे हैं क्योंकि वो जानते हैं कि उद्धव ठाकरे क्या-क्या कर सकते हैं। ठाकरे के लोग कह रहे हैं, यहां आओ तो बताते हैं।