महाराष्ट्र के चुनावी रुझानों के मुताबिक महायुति गठबंधन बड़ी जीत की ओर आगे बढ़ रहा है। सुबह 11:30 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन 215 सीटों पर आगे चल रहा है जबकि महा विकास आघाड़ी 61 सीटों पर आगे चल रहा है। इस बीच शिवसेना उद्धव गुट की ओर से पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।
पूरी मशीनरी अपने कब्जे में ले ली- संजय राउत
शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने पूरी मशीनरी अपने कब्जे में ले ली है। यह जनता का फैसला नहीं है। संजय राउत ने कहा कि कुछ ना कुछ तो गड़बड़ है। कैसे शिंदे के सारे उम्मीदवार जीत सकते हैं? संजय राउत ने पूछा कि लोग गद्दारी कैसे स्वीकार कर सकते हैं और यह नतीजा हमें कबूल नहीं है। यह जनता का फैसला नहीं है।
संजय राउत ने किया गौतम अडानी का जिक्र
संजय राउत ने कहा, “हम इन नतीजों को स्वीकार नहीं करते। हम यह मानने को तैयार नहीं हैं कि यह जनता का जनादेश है। हम जानते थे कि जनता का मन किस दिशा में जा रहा है, लेकिन दो दिन पहले रिश्वत मामले में गौतम अडानी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था, जिसमें बीजेपी बेनकाब हुई थी। उससे ध्यान हटाने के लिए यह किया गया है और यह योजना काफी समय पहले बनाई गई है।”
Maharashtra, Jharkhand Election Results 2024 LIVE
राउत के बयान पर बीजेपी की प्रतिक्रिया
संजय राउत के बयान पर भाजपा नेता प्रवीण दरेकर ने कहा, “संजय राउत को अपना विमान जमीन पर उतारने की जरूरत है। महाराष्ट्र तब और प्रगति करेगा जब राज्य और केंद्र दोनों में भाजपा सरकार होगी। यही कारण है कि जनता उन्होंने हमें वोट दिया है। मैं विशेष रूप से राज्य में लाडली बहनों को धन्यवाद देता हूं। मुझे लगता है कि सीएम बीजेपी के होंगे।”
बीजेपी की प्रतिक्रिया
महाराष्ट्र रुझानों पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, ”बीजेपी-एनडीए-महायुति हैट्रिक बनाने जा रही है। हम महाराष्ट्र के साथ-साथ झारखंड भी जीत रहे हैं। हम उत्तर प्रदेश (विधानसभा उपचुनाव) में भी जीत रहे हैं। इससे साफ पता चलता है कि लोग कैसे हैं आशीर्वाद दे रहे हैं। ये कहना गलत नहीं होगा- हम तो एक हैं और सेफ हैं। लेकिन हम ये देखकर गर्व महसूस कर रहे हैं कि हमें जनता का आशीर्वाद बार-बार मिल रहा है।”