महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों का प्रचार जारी है। इस बीच एनसीपी (शरद पवार गुट) के नेता जितेंद्र आव्हाड ने एक कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अजित पवार पर निशाना साधते हुए कह दिया कि अगर उनमें हिम्मत थी तो वह अपनी नई पार्टी खड़ी करते। उन्होंने तो अपने चाचा शरद पवार की पार्टी चोरी कर ली।

अजित पवार पर जितेंद्र आव्हाड ने साधा निशाना

जितेंद्र आव्हाड ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “एनसीपी किसकी पार्टी थी, शरद पवार की थी। अजित पवार ने धक्का देकर शरद पवार को बाहर कर दिया और हाथ से घड़ी भी छीन ली। वर्तमान एनसीपी पॉकेटमारो की टोली है। अगर तुम मर्द की औलाद थे तो कोई नया निशान ढूंढ़ लेते और चुनाव लड़ते, तो हम उसे मर्द कहते। तुमने अपने चाचा की पार्टी को चुराया और उसे मेरा-मेरा करते घूम रहे हो।”

एनसीपी शरद गुट के नेता आव्हाड ने कहा कि जनता को मालूम है कि असलियत क्या है। उन्होंने कहा, “जिस आदमी को फिफ्थ स्टेज का कैंसर हुआ था, हड्डी टूटी हुई थी, वह आदमी आज भी 18 घंटे काम कर रहा है। वह बोल रहा है कि महाराष्ट्र में बदलाव करके दिखाऊंगा। शरद पवार मोदी और अमित शाह के सामने नहीं झुके।”

‘क्या इजरायल और लीबिया हमला करने जा रहा है?’, देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा बढ़ाए जाने पर संजय राउत ने पूछा सवाल

शरद पवार का जिक्र करते हुए जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि उन्होंने हमारे सामने कहा था, जिसको जाना हो जाओ मैं किसी को रुकूंगा नहीं और अकेला लड़ूंगा। उन्होंने कहा कि मेरी इतनी हिम्मत है कि मैं नौजवानों की बीच में जाकर एक नया शरद पवार खड़ा करूंगा, जो महाराष्ट्र का नेता बनेगा। इसको बोलते हैं हिम्मत।

चुनावी लड़ाई दिलचस्प

महाराष्ट्र की चुनावी लड़ाई इस बार दिलचस्प है। अजित पवार के खिलाफ उनके ही भतीजे को शरद पवार ने चुनाव में उतार रखा है। शरद पवार ने अजित पवार के भतीजे युगेंद्र पवार को बारामती विधानसभा सीट से उतार रखा है। बता दें कि बीते लोकसभा चुनाव में अजित पवार की पत्नी ने सुप्रिया सुले के खिलाफ चुनाव लड़ा था।