महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। इस बीच शिवसेना उद्धव गुट के सांसद अरविंद सावंत ने मुंबादेवी विधानसभा सीट से शिवसेना शिंदे गुट की प्रत्याशी शायना एनसी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इससे विवाद भी खड़ा हो गया और अब संजय राउत ने अरविंद सावंत की टिप्पणी को जायज ठहराया है। हालांकि अरविंद सावंत के खिलाफ शायना एनसी ने मुकदमा दर्ज करवा दिया है। वहीं अब अरविंद सावंत ने अपने बयान के लिए माफी मांग ली है। अरविंद सावंत ने अपने बयान पर कहा कि मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया जबकि मैंने अपने 55 साल के राजनीतिक करियर में मैंने कभी भी महिलाओं का अपमान नहीं किया।

संजय राउत ने अरविंद सावंत का किया समर्थन

इस बीच संजय राउत ने अरविंद सावंत की टिप्पणी को सही ठहराते हुए कहा, “कोई अपमान नहीं हुआ है। अरविंद सावंत हमारे वरिष्ठ सांसद हैं। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि मुंबादेवी से बीजेपी उम्मीदवार (शाइना एनसी) बाहर से आई हैं और वह ‘इम्पोर्टेड माल’ हैं। अगर वह ‘इम्पोर्टेड माल’ है तो यह महिलाओं का अपमान कैसे है? बाहर का माल है तो बाहर का माल है। आपने सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के बारे में क्या कहा? आपको एक बार इतिहास खंगालना चाहिए। अगर कोई बाहर का आदमी चुनाव लड़ता है तो लोग कहते हैं कि ये बाहर से आए हैं। इतना बड़ा मुद्दा बनाने की जरूरत नहीं है।

वहीं अरविंद सावंत की टिप्पणी पर शाइना एनसी ने कहा, ”नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली धारा 79 और 356 (2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। चुनाव आयोग और महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है। यह महिलाओं के सम्मान की लड़ाई है। महिलाओं का अपमान करना, महिलाओं की मर्यादा को ठेस पहुंचाना कोई छोटी समस्या नहीं है। वीडियो में सच्चाई सबके सामने होगी लेकिन यह विकृत मानसिकता दिखाई दे रही है।”

‘महिला हूं, माल नहीं…’, उद्धव गुट के सांसद ने ऐसा क्या कह दिया जो भड़क गईं शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी

क्या कहा था अरविंद सावंत ने?

बता दें कि अरविंद सावंत ने तंज कसते हुए कहा था कि शाइना मेरी पुरानी दोस्त हैं और वह जिंदगीभर बीजेपी में रहीं और टिकट शिंदेसेना से मिला। उन्होंने कहा कि यहां इम्पोर्टेड माल नहीं चलता है बल्कि हमारे यहां ऑरिजनल माल चलता है।

बता दें कि मुंबई की मुंबादेवी सीट शिवसेना के खाते में गई है। इसके बाद शिवसेना ने बीजेपी की प्रवक्ता शायना एनसी को अपना कैंडिडेट घोषित कर दिया। फिर शायना एनसी ने भी बीजेपी को छोड़कर शिवसेना की सदस्यता ले ली। 29 अक्टूबर को उन्होंने अपना नामांकन भी दाखिल भी कर दिया।