Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव होने में अब महज कुछ ही दिन का समय बचा है। इससे पहले सभी दलों के नेता प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। सत्ताधारी गठबंधन में बीजेपी, शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी महायुति एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं। महायुति के सत्ता में आने के बाद सीएम कौन होगा, यह अभी साफ नहीं है। हालांकि, शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह ने इस तरफ इशारा किया कि राज्य के अगले सीएम देवेंद्र फडणवीस बन सकते हैं।

शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सांगली जिले के शिराला में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। यहां पर उन्होंने कहा कि डेढ़ महीने पहले मैंने महाराष्ट्र का दौरा किया। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में उत्तर महाराष्ट्र हो, कोकण हो, विदर्भ हो या मुंबई हर जगह लोग चाहते हैं कि महायुति की सरकार लानी है और देवेंद्र फडणवीस को जिताना है।

राज्य में महायुति की सरकार बना दीजिए- अमित शाह

j

j

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि केंद्र में तो मोदी की सरकार बन चुकी है और अब राज्य में महायुति की सरकार भी बना दीजिए। डबल इंजन की सरकार महाराष्ट्र को देश का नंबर एक राज्य बनाने का काम करेगी। फिलहाल महायुति की सरकार में एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री हैं और तीनों दल एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। फडणवीस का नाम सामने आने के बाद में सीएम के नाम की सियासी हलकों में चर्चा शुरू हो गई है। हालांकि, देवेंद्र फडणवीस पहले ही क्लियर कर चुके हैं कि चुनाव के बाद हालात को देखकर बड़े नेता ही सीएम फेस तय करेंगे।

चुनाव के बाद उद्धव ठाकरे के साथ गठबंधन करेगी BJP?

क्या बोले अजित पवार

भारतीय जनता पार्टी के नेता और राज्य के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने के अमित शाह के इशारे पर डिप्टी सीएम और एनसीपी चीफ अजित पवार ने कहा कि हम राज्य में चुनाव होने के बाद में एक साथ बैठेंगे और सीएम फेस तय करेंगे। शिवसेना के नेता ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। राहुल शेवाले ने कहा कि अमित शाह ने यह बयान भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता होने के तौर पर दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि महागठबंधन में तीन पार्टियां एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं, इसलिए चुनावी नतीजों के बाद ही कुछ निर्णय होगा।