Prayagraj Mahakumbh Mela Stampede News: अखिलेश यादव ने प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना के लिए योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि “संत-महात्माओं और आम जनता का भरोसा खो चुके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नैतिक रूप से जा चुके हैं और अब राजनीतिक रूप से भी चले जाएंगे।” उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा सरकार अपनी नाकामी छिपा रही है। भगदड़ में जान गंवाने वालों की सही संख्या नहीं बता रही है। भाजपा सरकार मृतकों की संख्या इसलिए छिपा रही है, जिससे उसे मुआवजा नहीं देना पड़े। यह सरकार की संवेदनहीनता है।”

महाकुंभ मेले में बुधवार तड़के संगम नोज पर मची भगदड़ की वजह से तीस लोगों की मौत हुई । स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि बुधवार को झूंसी इलाके में भी भगदड़ हुई थी। दोपहर 12 बजे के बाद हालात सामान्य हुए। बुधवार शाम मीडिया से बात करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ भावुक हो गए। उन्होंने बताया कि उपचार के बाद बहुत सारे लोग अपने परिजनों के साथ घर जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि बहुत ज्यादा प्रेशर प्रयागराज में होने के कारण मार्ग चोक थे। प्रशासन उन्हें खुलवाने में लगा रहा।

कुंभ में व्यवस्था संभाल चुके अधिकारी किए जाएंगे तैनात

प्रयागराज महाकुंभ में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद आयोजन स्थल पर व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए कुंभ 2019 के समय प्रयागराज में तैनात रहे दो वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों समेत पांच विशेष सचिव स्तर तथा पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों को तैनात किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बुधवार देर शाम की गई बैठक में इस संबंध में निर्देश दिया गया जिसके अनुपालन में कुंभ 2019 के समय प्रयागराज में बतौर मंडलायुक्त सेवा दे चुके आशीष गोयल और इलाहाबाद विकास प्राधिकरण (एडीए) के उपाध्यक्ष रहे भानु गोस्वामी की तैनाती की जा रही है। उन्होंने बताया कि विशेष सचिव स्तर के पांच-पांच अधिकारियों को भी भेजा जा रहा है जो 12 फरवरी तक प्रयागराज में उपस्थित रहकर व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने में सहयोग देंगे। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त, पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों को भी तैनात किया जाएगा।

महाकुंभ मेले में कैसे मची भगदड़? – डीआइजी कुंभ मेला वैभव कृष्ण ने बताया कि मौनी अमावस्या स्नान के समय ब्रह्म मुहूर्त से पहले रात 1 से 2 बजे के बीच अखाड़े के रास्ते पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिसकी वजह से दूसरी तरफ के बैरिकेड टूट गए। इस तरफ की भीड़ दूसरी तरफ चली गई और ब्रह्म मुहूर्त का इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं को कुचलने लगी… प्रशासन ने तुरंत बचाव अभियान चलाया और एंबुलेंस के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया और 90 घायलों को अस्पताल पहुंचाया। दुर्भाग्य से, उनमें से 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि इनमें से 25 की पहचान हो चुकी है, जबकि पांच की पहचान होनी बाकी है। इनमें से कुछ दूसरे राज्यों से भी हैं… चार कर्नाटक से, एक असम से, एक गुजरात से… कुछ घायल श्रद्धालुओं को उनके रिश्तेदार ले गए हैं। 36 घायलों का स्थानीय मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 1920 जारी किया है। यहां पढ़िए विस्तृत खबर

PM Modi on Maha Kumbh Stampede Rahul Gandhi on Maha Kumbh Stampede

Live Updates

महाकुंभ से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

22:25 (IST) 29 Jan 2025
Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: हेमंत सोरेन ने जताया दुख

Maha Kumbh Stampede LIVE Updates: हेमंत सोरेन ने कहा – अगर किसी व्यक्ति के साथ ऐसी घटना होती है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है। यह चिंता का विषय है और दुख की बात भी है… यह सुनिश्चित करने के प्रयास किए जाने चाहिए कि भविष्य में ऐसी घटना न हो।

21:01 (IST) 29 Jan 2025
Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: व्यवस्थाओं में कमी को दूर करे स्थानीय प्रशासन- विहिप

Maha Kumbh Stampede LIVE Updates: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने बुधवार को प्रयागराज में महाकुम्भ में हुई भगदड़ की घटना को ‘‘बहुत दुखद’’ बताया और उम्मीद जताई कि स्थानीय प्रशासन व्यवस्थाओं में जो भी कमियां हैं उन्हें दूर करेगा। विहिप अध्यक्ष आलोक कुमार ने घटना में मारे जाने वाले लोगों के प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने राजनीतिक दलों से इस मामले में ‘‘आरोप-प्रत्यारोप’’ न करने की अपील की और कहा कि यह समय घायलों के लिए उचित उपचार सुनिश्चित करने, मृतकों के परिवारों को सांत्वना देने और स्थिति को संभालने का है। 

20:59 (IST) 29 Jan 2025
Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: यह घटना बहुत दर्दनाक है- मनीष यादव

Maha Kumbh Stampede LIVE Updates: महाकुंभ भगदड़ की घटना पर जेडीयू नेता मनीष यादव ने कहा, “यह घटना बहुत दर्दनाक है। मैं पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। पीएम मोदी सीएम योगी आदित्यनाथ के संपर्क में हैं और सीएम पूरी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।”

20:47 (IST) 29 Jan 2025
Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: घोषित मुआवजा राशि अपर्याप्त है- सपा

Maha Kumbh Stampede LIVE Updates: सपा नेता फकरुल हसन ने कहा- समाजवादी पार्टी इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करती है। पार्टी उन परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करती है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है और उम्मीद करती है कि जो लोग घायल हुए हैं उन्हें उचित उपचार मिले। यह जिम्मेदारी भाजपा की सरकार की है। हमारी पार्टी कुंभ की शुरुआत से ही सुविधाओं और व्यवस्थाओं को लेकर चिंता जताती रही है। सरकार के पास संसाधन हैं और उसे मृतकों के परिवारों को बड़ी राशि देनी चाहिए थी और पर्याप्त मदद करनी चाहिए थी। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, वे उन्हें कभी वापस नहीं पा सकेंगे, इसलिए समाजवादी पार्टी का मानना ​​है कि घोषित मुआवजा राशि अपर्याप्त है।”

20:45 (IST) 29 Jan 2025
Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचना चाहिए – राघव चड्ढा

Maha Kumbh Stampede LIVE Updates: महाकुंभ भगदड़ पर आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा, “…मैं महादेव से प्रार्थना करता हूं कि मृतकों की आत्मा को शांति मिले। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। सरकार को अपनी तैयारियों की समीक्षा कर उन्हें बेहतर बनाना चाहिए और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचना चाहिए।”

20:24 (IST) 29 Jan 2025
Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: ‘ग्रीन कॉरिडोर’ बनाकर मिनट दर मिनट दौड़ने लगीं 50 से अधिक एंबुलेंस

Maha Kumbh Stampede LIVE Updates: उत्तर प्रदेश सरकार की आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं और तत्परता ने प्रयागराज में महाकुंभ मेले में मची भगदड़ को बड़ा रूप लेने से रोक दिया। घटना में प्रभावित लोगों को बचाने के लिए ‘ग्रीन कॉरिडोर’ बनाकर दो से तीन मिनट के भीतर 50 से अधिक एंबुलेंस संगम क्षेत्र में पहुंच गईं और लोगों की जान बचाने के लिए एम्बुलेंस से 100 से अधिक फेरे लगाए गये।

इसके साथ ही दो से तीन मिनट के भीतर विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और इस दौरान राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और पुलिस टीम भी चिकित्सकों के साथ घायलों की मदद में जुटी रही। 

20:23 (IST) 29 Jan 2025
Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: सुप्रिया श्रीनेत ने क्या कहा?

Maha Kumbh Stampede LIVE Updates: कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना करते हुए बुधवार को आरोप लगाया, ‘‘महाकुम्भ में ‘वीआईपी कल्चर’ के कारण कुप्रबंधन के चलते भगदड़ हुई। महाकुम्भ में ‘वीआईपी कल्चर’ समाप्त होना चाहिए। लोग वहां पूजा-अर्चना करने जाते हैं, लेकिन यह वीआईपी कल्चर आम आदमी के लिए समस्या पैदा करता है।’’

20:17 (IST) 29 Jan 2025
Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: कुंभ में आने वाले लोगों से रामदेव ने की अपील

Maha Kumbh Stampede LIVE Updates: योग गुरु रामदेव ने कहा, “…मैं महाकुंभ में आने वाले सभी लोगों से अपील करता हूं कि सरकार और प्रशासन अपना कर्तव्य निभा रहे हैं, लेकिन हमें भी अनुशासन का पालन करना चाहिए। धर्म का पहला लक्षण है धैर्य… अगर संगम जाने का मौका न मिले तो जहां भी जगह मिले, डुबकी लगा लें… जो लोग इस हादसे में मारे गए हैं, उनकी सद्गति के लिए प्रार्थना करता हूं…”

20:16 (IST) 29 Jan 2025
Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: ग्रीन कॉरिडोर बनाकर किया गया राहत कार्य- योगी

Maha Kumbh Stampede LIVE Updates: महाकुंभ में मची भगदड़ पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “घटना के कुछ समय बाद ही ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्भाग्य से ये मौतें हुई हैं… इन सभी मुद्दों पर सवाल उठेंगे। जिन घायलों को छुट्टी दे दी गई है, वे अपने परिवार के सदस्यों के साथ चले गए हैं। यह कुंभ का मुख्य स्नान था और प्रयागराज में भारी दबाव (श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या) के कारण रास्ते बंद हो गए थे। प्रशासन कल रात से ही उन रास्तों को खोलने का प्रयास कर रहा था। इस घटना के बाद अखाड़ों ने मेला प्रशासन के अनुरोध पर वहां अमृत स्नान स्थगित कर दिया, जो सुबह 4 बजे शुरू होना था। दोपहर में अमृत स्नान शुरू हुआ, जिसमें सभी अखाड़ों ने भाग लिया…”

20:14 (IST) 29 Jan 2025
Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: कुमारी सैलजा बोलीं- वीआईवी मूवमेंट पर ध्यान देना दुर्भाग्यपूर्ण

Maha Kumbh Stampede LIVE Updates: कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं हरियाणा के सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने कहा, “महाकुम्भ के दौरान संगम तट पर हुई भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की मौत तथा घायल होने की खबर हृदयविदारक है। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।”

उन्होंने कहा, “हजारों करोड़ खर्च के बावजूद अव्यवस्था, वीआईवी मूवमेंट व आत्मप्रचार पर ध्यान देना दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार को तुरंत व्यवस्थाएं सुधारनी चाहिए ताकि आगे ऐसी घटनाएं न हों। श्रद्धालुओं के ठहरने, भोजन, चिकित्सा तथा आवागमन की व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील है कि पीड़ितों की हर संभव मदद करें।”

20:12 (IST) 29 Jan 2025
Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: ये प्रशासन की गलती से हुआ- रोहिणी आचार्य

Maha Kumbh Stampede LIVE Updates: लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने कहा – यह प्रशासन की गलती के कारण हुआ। मैं मृतकों के परिवारों के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हूं।

20:09 (IST) 29 Jan 2025
Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: तेजस्वी बोले- ये दुखद घटना

Maha Kumbh Stampede LIVE Updates: राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा – हमें सुबह ही यह दुर्भाग्यपूर्ण समाचार मिला। इस घटना में जिन श्रद्धालुओं की मृत्यु हुई है, हम उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करेंगे। हम चाहते हैं कि जो चूक हुई है, उसे सुधारा जाए.

20:06 (IST) 29 Jan 2025
Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: सोनीपत होकर प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनें रद्द

Maha Kumbh Stampede LIVE Updates: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुम्भ मेले के दौरान मची भगदड़ की घटना सामने आने के बाद हरियाणा के सोनीपत होकर प्रयागराज जाने वाली दो एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया। उत्तर रेलवे के मुख्य प्रवक्ता हिमांशु उपाध्याय ने बताया कि महाकुम्भ में मची भगदड़ के बाद मौनी अमावस्या पर सोनीपत होकर जाने वाली गाड़ी संख्या 12312 नेताजी एक्सप्रेस और 18310 संबलपुर एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 14218 ऊंचाहार एक्सप्रेस का परिचालन प्रयागराज जंक्शन से प्रयागराज संगम तक निरस्त कर दिया और अब यह ट्रेन प्रयागराज जंक्शन तक ही जाएगी। 

20:00 (IST) 29 Jan 2025
Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: कर्नाटक बीजेपी कार्यकर्ता की मौत

Maha Kumbh Stampede LIVE Updates: न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हादसे में बेलगावी की एक महिला -ज्योति हट्टरवाड़ की मौत हुई है। परिवार के अनुसार, वडागांव निवासी भाजपा कार्यकर्ता ज्योति हट्टरवाड़ (50) और उनकी बेटी मेघा हट्टरवाड़ (16) की मौत हो गई है। बेलगावी के महादेवी भवनुर और अरुण के भी मारे जाने की आशंका है। मां-बेटी 26 जनवरी को एक निजी ट्रैवल एजेंसी के जरिए बस से प्रयागराज गई थीं और 13 सदस्यीय समूह का हिस्सा थीं। ज्योति के भाई गुरुराज हुद्दार ने बताया, “घायल होने के बाद सुबह प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। चिकित्सकीय प्रयासों के बावजूद उनकी मौत हो गई।” बेलगावी में रहने वाले परिवार के सदस्य आज सुबह से ही उनसे संपर्क नहीं कर पा रहे थे। ज्योति के पति ने बताया कि तीर्थयात्रियों के समूह में शामिल चिदंबर पाटिल नाम के एक व्यक्ति ने उन्हें बताया कि भगदड़ में उनकी पत्नी और बेटी की मौत हो गई।

19:58 (IST) 29 Jan 2025
Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: बेलगावी के चार लोगों की मौत होने की आशंका

Maha Kumbh Stampede LIVE Updates: हाकुंभ मेले में भगदड़ मचने से बेलगावी की एक महिला और उसकी बेटी सहित कम से कम चार लोगों के मारे जाने की आशंका है। कर्नाटक के मंत्री कृष्ण बायरे गौड़ा ने बुधवार को एक बयान में कहा कि प्रयागराज में कुंभ मेले में भगदड़ में राज्य के चार लोगों के मारे जाने की आशंका है। बयान में कहा गया है कि राज्य सरकार की आपदा प्रबंधन टीम लगातार उत्तर प्रदेश सरकार के संपर्क में है।

19:34 (IST) 29 Jan 2025
Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: न्यायिक जांच के आदेश

Maha Kumbh Stampede LIVE Updates: सीएम योगी ने बताया कि सरकार ने घटना के न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जस्टिस हर्ष कुमार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय न्यायिक जांच कमेटी इस मामले को देखेगी। कमेटी में जस्टिस हर्ष कुमार के अलावा पूर्व डीजी वीके गुप्ता और रिटायर्ड IAS वीके सिंह को शामिल किया गया है।

19:24 (IST) 29 Jan 2025
Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: बुलंदशहर में मुस्लिम समाज ने मांगी श्रद्धालुओं की सलामती की दुआ

Maha Kumbh Stampede LIVE Updates: बुलंदशहर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने महाकुंभ में हादसे के पीड़ितों के लिए विशेष दुआ मांगी है। बुलंदशहर में बन्ने शरीफ़ की मजार पर चादर चढ़ाकर महाकुंभ हादसे के पीड़ित परिवारों के लिए दुआ मांगी गई। मुस्लिम लोगों ने महाकुम्भ स्नान के लिए गए श्रद्धालुओं के सकुशल घर लौटने की दुआ मांगी।

18:56 (IST) 29 Jan 2025
Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: मेला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 1920 जारी किया

Maha Kumbh Stampede LIVE Updates: डीआइजी कुंभ मेला वैभव कृष्ण ने बताया कि मृतकों में से 25 की पहचान हो चुकी है, जबकि पांच की पहचान होनी बाकी है। इनमें से कुछ दूसरे राज्यों से भी हैं… चार कर्नाटक से, एक असम से, एक गुजरात से… कुछ घायल श्रद्धालुओं को उनके रिश्तेदार ले गए हैं। 36 घायलों का स्थानीय मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 1920 जारी किया है।

18:52 (IST) 29 Jan 2025
Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: कैसे हुआ हादसा?

Maha Kumbh Stampede LIVE Updates: डीआइजी कुंभ मेला वैभव कृष्ण ने बताया कि मौनी अमावस्या स्नान के समय ब्रह्म मुहूर्त से पहले रात 1 से 2 बजे के बीच अखाड़े के रास्ते पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिसकी वजह से दूसरी तरफ के बैरिकेड टूट गए। इस तरफ की भीड़ दूसरी तरफ चली गई और ब्रह्म मुहूर्त का इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं को कुचलने लगी… प्रशासन ने तुरंत बचाव अभियान चलाया और एंबुलेंस के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया और 90 घायलों को अस्पताल पहुंचाया। दुर्भाग्य से, उनमें से 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई।

18:44 (IST) 29 Jan 2025
Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: महाकुंभ में तीस लोगों की मौत

Maha Kumbh Stampede LIVE Updates: डीआइजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने बताया कि महाकुंभ में रात 1 से 2 बजे के बीच हुई भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई है। 25 लोगों की पहचान हो गई है और बाकी 5 की पहचान की जा रही है

18:30 (IST) 29 Jan 2025
Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: श्री श्री रविशंकर की श्रद्धालुओं से अपील

Maha Kumbh Stampede LIVE Updates: महाकुंभ में मची भगदड़ पर आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने कहा, “कुंभ में आए लोगों से मेरी अपील है कि घबराने की जरूरत नहीं है। बस शांत रहें, धीरे चलें, अपना समय लें, जल्दबाजी न करें। ऐसा कोई खास क्षण या मिनट नहीं होता है जब आपको डुबकी लगानी ही पड़े। आप किसी भी घाट पर डुबकी लगा सकते हैं। जब बहुत भीड़ हो। आपको बहुत सावधान रहना होगा।”

18:18 (IST) 29 Jan 2025
Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: भगदड़ पर प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या कहा?

Maha Kumbh Stampede LIVE Updates: कर्नाटक की एक श्रद्धालु सरोजिनी ने कहा, “हम दो बसों में 60 लोग आए थे। अचानक भीड़ में धक्का-मुक्की होने लगी और हम फंस गए। हममें से बहुत से लोग गिर गए और भीड़ बेकाबू हो गई।”

उन्होंने बताया, “भागने का कोई मौका नहीं था, हर तरफ से धक्का-मुक्की हो रही थी।”

मध्य प्रदेश के छतरपुर से आये एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी मां घायल हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि मेघालय से आया एक अधेड़ दंपत्ति पत्रकारों को भगदड़ में फंसने के अपने भयावह अनुभव के बारे में बता रहा था। 

भगदड़ में घायल हुए अपने बच्चों का इलाज कराने अस्पताल पहुंची एक महिला ने अपनी आपबीती सुनाते हुए दावा किया, “जाने के लिए कोई जगह नहीं थी। कुछ लोग हमें धक्का दे रहे थे और हंस रहे थे, जबकि हम उनसे बच्चों के प्रति दया की भीख मांग रहे थे।”

18:12 (IST) 29 Jan 2025
Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: थोड़ी देर में कुंभ मेला प्रशासन करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

Maha Kumbh Stampede LIVE Updates: कुंभ मेला प्रशासन थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। माना जा रहा है कि इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौत के आंकड़ों पर जानकारी दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भगदड़ की वजह से कुंभ में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

17:55 (IST) 29 Jan 2025
Maha Kumbh Stampede LIVE Updates: अभी भी प्रयागराज में हैं 9 करोड़ से ज्यादा लोग

प्रयागराज में भगदड़ के बाद काबू में आए हालातों के बीच अभी भी शहर के सभी एंट्री पॉइंट्स बंद हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी भी महाकुंभ नगरी में करीब 9 करोड़ लोग मौजूद हैं।

17:48 (IST) 29 Jan 2025
Maha Kumbh Stampede LIVE Updates: कैलाशानंद गिरि ने की पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ

आध्यात्मिक नेता स्वामी कैलाशानंद गिरि ने कहा है कि आज हमने गंगा पूजन किया और लोगों की शांति और समृद्धि के लिए पूजा की, मैं प्रशासन और उत्तर प्रदेश के सीएम को ‘स्नान’ के लिए किए गए सभी इंतजामों के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।

17:34 (IST) 29 Jan 2025
Maha Kumbh Stampede LIVE Updates: ये मौतें कुप्रबंधन के कारण हुईं- मनोज झा

Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE महाकुंभ भगदड़ की घटना पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा -“इसे भगदड़ से हुई मौतें कहना गलत होगा। भगदड़ क्यों होती है? ये मौतें कुप्रबंधन के कारण हुईं। मरने वाले आम लोग थे। मैं आस्था के मामले में भी पदानुक्रम देख सकता हूं… बहुत सारे विज्ञापन थे, अगर इसका 20 प्रतिशत हिस्सा भीड़ प्रबंधन के लिए दिया जाता और आम लोगों के लिए वही व्यवस्था की जाती जो वीवीआईपी के लिए की गई थी, तो यह घटना नहीं होती।”

17:30 (IST) 29 Jan 2025
Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: चंद्रबाबू नायडू ने जताया दुख

Maha Kumbh Stampede LIVE Updates: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को प्रयागराज में कुंभ मेले में हुई भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की मौत पर शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की तथा मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। नायडू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “प्रयागराज महाकुंभ में हुई दुखद भगदड़ से बहुत दुखी हूं। मेरी हार्दिक संवेदनाएं उन लोगों के परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनी जान गंवा दी। मैं ईश्वर से इस कठिन समय में उनके प्रियजनों को शक्ति और सांत्वना देने तथा सभी घायलों के शीघ्र एवं पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

17:26 (IST) 29 Jan 2025
Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: योगी का कल का दिल्ली दौरा टला

Maha Kumbh Stampede LIVE Updates: महाकुंभ में मची भगदड़ की घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कल का अपना दिल्ली दौरा टाल दिया है।

17:17 (IST) 29 Jan 2025
Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: सनातन धर्म का महान पर्व आज पूरी तरह से बर्बाद हो गया- अजय राय

Maha Kumbh Stampede LIVE Updates: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा- “सभी बड़े नेताओं को वीआईपी रूट से ले जाया गया, न कि नियमित रूट से। इसे पूरी तरह से एक इवेंट बना दिया गया था, और कोई पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई थी। सनातन धर्म का महान पर्व आज पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। आज जिस तरह से अराजकता और जान-माल का नुकसान हुआ, उससे साफ पता चलता है कि यह सरकार पूरी तरह से विफल हो रही है।”

17:15 (IST) 29 Jan 2025
Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE: प्रयागराज जाने वाले कई वाहन यूपी – एमपी बॉर्डर पर फंसे

Maha Kumbh Stampede LIVE Updates: महाकुंभ के लिए हजारों श्रद्धालुओं को ले जा रहे कई वाहन बुधवार को प्रयागराज में भारी भीड़ के कारण मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा पर ही फंस गए। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, मध्य प्रदेश के रीवा जिले में फंसे श्रद्धालुओं के लिए भोजन और आवास का इंतजाम कर दिया गया है। रीवा शहर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से 130 किमी दूर स्थित है। मुख्यमंत्री ने कहा, ”प्रयागराज में भारी भीड़ के कारण हजारों श्रद्धालुओं के वाहन आज रीवा जिले के चाकघाट थाना क्षेत्र की सीमा पर फंस गये हैं।”

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और श्रद्धालुओं के लिए भोजन और आवास की उचित व्यवस्था का ध्यान रख रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, ”इसके साथ ही स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों के लिए डॉक्टरों की एक टीम भी मौके पर उपलब्ध करायी गयी है।”