Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ में तीसरे अमृत स्नान के मौके पर देश- विदेश से आए श्रद्धालु गंगा नदी और त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। इस समय संगम में हजारों की संख्या में साधु संत डुबकी लगा रहे हैं। प्रशासन द्वारा संतों और श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से पुष्प-वर्षा भी की गई है। मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ को लेकर प्रशासन इस बार पहले से अलर्ट है। इस बार ऐसी कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए प्रशासन ने इसके लिए मजबूत इंतजाम किए हुए हैं।

यूपी सीएमओ की तरफ से जानकारी दी गई है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 3.30 बजे से ही अपने सरकारी आवास के वॉर रूम में डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों को बसंत पंचमी के अमृत स्नान के बारे में लगातार अपडेट ले रहे हैं और आवश्यक निर्देश दे रहे हैं। महाकुंभ मेले से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए जुड़े रहिए जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

Delhi Assembly Elections

Live Updates
20:45 (IST) 3 Feb 2025
Maha Kumbh 2025 LIVE: दिल्ली चुनाव के दिन महाकुंभ में पीएम मोदी, प्रयागराज में महज डेढ़ घंटा ठहराव, कुंभ स्नान के बाद करेंगे गंगा आरती

Maha Kumbh 2025 LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच फरवरी को महाकुंभ जाएंगे। इससे पहले उनके प्रोटोकॉल में बदलाव किया गया है। नये प्रोटोकाल के मुताबिक, अब पीएम मोदी महाकुंभ में एक ही घंटा रहेंगे। पहले से तय कार्यक्रमों में हिस्‍सा नहीं ले पाएंगे। पीएम मोदी के महाकुंभ आगमन से पहले सोमवार को टीम ने रिहर्सल किया। वहीं, पीएम मोदी से पहले एक बार फ‍िर चार फरवरी को सीएम योगी महाकुंभ पहुंच रहे हैं। वह महाकुंभ की तैयारियां परखेंगे. बता दें कि पांच फरवरी को ही दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग भी है।

17:59 (IST) 3 Feb 2025
Maha Kumbh 2025 LIVE: महाकुंभ भगदड़ में करीब 1 हजार लोग मारे गए- डिंपल यादव

Maha Kumbh 2025 LIVE: महाकुंभ भगदड़ पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा, “शुरुआत में सभी प्राइम न्यूज़ चैनलों ने यह नहीं दिखाया कि घटना कितनी बड़ी थी…छोटे चैनलों और मौके पर मौजूद लोगों के ज़रिए सोशल मीडिया पर दृश्य सामने आए। सीएम ने किसी की मौत की बात को खारिज कर दिया था। अखाड़ों और शंकराचार्यों से झूठ बोला गया। हमें लगता है कि सदन में इस पर चर्चा होनी चाहिए क्योंकि जानकारी आ रही है कि करीब 1000 लोग मारे गए हैं…”

17:05 (IST) 3 Feb 2025
Maha Kumbh 2025 LIVE: ‘हादसे के बाद शवों को को पानी में फेंक दिया गया…’ महाकुंभ भगदड़ पर जया बच्चन ने उठाए सवाल

Maha Kumbh 2025 LIVE: समाजवादी पार्टी (SP) की सांसद जया बच्चन ने कुंभ मेले को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मेले में पानी सबसे अधिक दूषित है, क्योंकि भगदड़ में मारे गए लोगों के शव नदी में फेंक दिए गए, जिससे पानी बेहद दूषित हो गया है। जया बच्चन ने संसद परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘अभी सबसे ज्यादा दूषित पानी कहां है? कुंभ में… वहां मची भगदड़ में जिन लोगों की मौत हुई, उनके शव नदी में फेंक दिए गए हैं, जिससे पानी दूषित हो गया है। असली मुद्दों पर कोई बात नहीं कर रहा।’

सपा सांसद ने इसके साथ ही महाकुंभ में आने वाले लोगों की संख्या पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, ‘कुंभ में आने वाले आम लोगों को कोई विशेष सुविधा नहीं दी जा रही, उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं है। यह झूठ बोला जा रहा है कि वहां करोड़ों लोग आ चुके हैं। इतनी बड़ी संख्या में लोग किसी भी समय एक जगह पर कैसे इकट्ठा हो सकते हैं?’

15:29 (IST) 3 Feb 2025
Maha Kumbh 2025 LIVE: सरकार मृतकों की सही संख्या नहीं बता पा रही है- अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ में भगदड़ को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा, ‘पहले दिन से ही राज्य सरकार रोजाना आंकड़े दे रही है कि कितने लोगों ने महाकुंभ में स्नान किया है लेकिन वे यह नहीं बता पा रहे हैं कि कितने लोगों की जान गयी। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। सरकार मृतकों की सही संख्या नहीं बता पा रही है।’

14:54 (IST) 3 Feb 2025
Maha Kumbh 2025 LIVE: साधु-संतों ने की महाकुंभ में व्यवस्थाओं के लिए योगी की तारीफ

सोमवार को बसंत पंचमी के अवसर पर ‘अमृत स्नान’ के लिए त्रिवेणी संगम पर एकत्र हुए साधु-संतों ने नेताओं को राजनीतिक लाभ के लिए अफवाहें फैलाने के खिलाफ आगाह किया। साधु-संतों ने महाकुंभ में व्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की।

13:39 (IST) 3 Feb 2025
Maha Kumbh 2025 LIVE: कल से करीब 4 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी- एके शर्मा

महाकुंभ को लेकर यूपी सरकार के मंत्री एके शर्मा ने कहा, ”बसंत पंचमी के अवसर पर कल से करीब 4 करोड़ लोगों ने यहां डुबकी लगाई है। हम लगातार यहां की स्थिति पर नजर रख रहे हैं। मैं यहां निरीक्षण के लिए मौजूद हूं। एक बार फिर मैं सभी को यहां आने के लिए आमंत्रित करता हूं क्योंकि महाकुंभ के कुछ ही दिन बचे हैं।”

12:33 (IST) 3 Feb 2025
Maha Kumbh 2025 LIVE: श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से की गई फूलों की बारिश

बसंत पंचमी के अवसर पर संतों और भक्तों ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई और उन पर हेलिकॉप्टर से फूलों की वर्षा की गई। महाकुंभ 2025 का आखिरी अमृत स्नान आज बसंत पंचमी के मौके पर हो रहा है।

12:08 (IST) 3 Feb 2025
Maha Kumbh 2025 LIVE: रामगोपाल ने योगी सरकार पर बोला हमला

Maha Kumbh 2025 LIVE: समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा – यह घटना प्रशासन के कुप्रबंधन के कारण हुई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि भगदड़ में हजारों लोग मारे गए… परिवारों को शव नहीं मिल रहे हैं, अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है… हमने यहां नोटिस दिए हैं लेकिन उन्हें खारिज कर दिया गया है…

11:42 (IST) 3 Feb 2025
Maha Kumbh 2025 LIVE: विपक्ष को राजनीति बंद कर देनी चाहिए- दिनेश शर्मा

Maha Kumbh 2025 LIVE: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के बयान पर बीजेपी सांसद और यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा, “ये लोग महाकुंभ में किसी घटना के होने का इंतजार कर रहे थे ताकि उस पर राजनीति कर सकें…वहां जो घटना हुई वो दुर्भाग्यपूर्ण है. इसकी जांच चल रही है. वहां 40 करोड़ से ज्यादा लोग आ रहे हैं और व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं. विपक्ष को ऐसी घटनाओं पर राजनीति बंद करनी होगी…”

11:39 (IST) 3 Feb 2025
Maha Kumbh 2025 LIVE: महाकुंभ में कहां-कहां की गई पुष्प वर्षा?

Maha Kumbh 2025 LIVE: यूपी: महाकुंभ एडीएम चंद्रपाल तिवारी ने कहा, “…सभी श्रद्धालु यहां आए और पवित्र डुबकी लगाई। प्रशासन के आदेश पर ऐरावत घाट, अरैल घाट, सरस्वती घाट और नागवासुकी मंदिर में श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई। संगम घाट पर अमृत स्नान में भाग लेने वाले अखाड़ों पर पुष्प वर्षा की गई।”

11:18 (IST) 3 Feb 2025
Maha Kumbh 2025 LIVE: मैं सनातन धर्म को फलते-फूलते देख सकता हूं- रामभद्राचार्य

Maha Kumbh 2025 LIVE: जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य कहते हैं, “आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। आज बसंत पंचमी है और होली भी आने वाली है। हर कोई खुशियां मना रहा है। मैं सनातन धर्म को फलते-फूलते देख सकता हूं…”

11:04 (IST) 3 Feb 2025
Maha Kumbh 2025 LIVE: आदित्यनाथ ने बसंत पंचमी पर अमृत स्नान करने वाले साधु-संतों, श्रद्धालुओं को बधाई दी

Maha Kumbh 2025 LIVE: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बसंत पंचमी पर महाकुंभ में तीसरे भव्य अमृत स्नान के दौरान संगम में डुबकी लगाने वाले संतों और श्रद्धालुओं को बधाई दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमृत स्नान की व्यवस्था की निगरानी के लिए सोमवार तड़के साढ़े तीन बजे से अपने सरकारी आवास स्थित ‘वॉर रूम’ में बैठक की ।

10:54 (IST) 3 Feb 2025
Maha Kumbh 2025 LIVE: त्रिवेणी तट पर नागा साधु बने आकर्षण का केंद्र

Maha Kumbh 2025 LIVE: महाकुंभ में सोमवार को बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित तीसरे अमृत स्नान में नागा साधु आकर्षण का केंद्र रहे, जिन्होंने अपने विशिष्ट स्वरूप और अनुष्ठानों से श्रद्धालुओं का ध्यान अपनी ओर खींचा। अमृत स्नान के लिए अधिकांश अखाड़ों का नेतृत्व कर रहे इन नागा साधुओं का अनुशासन और उनका पारंपरिक शस्त्र कौशल देखने लायक था। कभी डमरू बजाते हुए तो कभी भाले और तलवारें लहराते हुए, इन साधुओं ने हथियार चलाने के कौशल का अद्भुत प्रदर्शन किया। कुछ नागा साधु घोड़ों पर सवार दिखे, जबकि अन्य गले में माला और त्रिशूल लटकाए नंगे पांव चलते दिखे।

10:35 (IST) 3 Feb 2025
Maha Kumbh 2025 LIVE: बसंत पंचमी का पर्व विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण- संत चिन्मयानंद बापू

Maha Kumbh 2025 LIVE: संत चिन्मयानंद बापू ने कहा, “आज शुभ अवसर है, सभी अखाड़े और महामंडलेश्वर संगम के लिए रवाना हो रहे हैं. बसंत पंचमी का पर्व विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, अगर वे इस अवसर पर संगम में पवित्र डुबकी लगाते हैं, तो उन्हें निश्चित रूप से सफलता मिलती है. मैं प्रशासन को अच्छी व्यवस्था के लिए धन्यवाद देता हूं. आज स्थिति सामान्य है.”

10:34 (IST) 3 Feb 2025
Maha Kumbh 2025 LIVE: जनकल्याण के लिए होता है कुंभ का आयोजन- रामविलास दास वेदांती

Maha Kumbh 2025 LIVE: पंच निर्वाणी अनी अखाड़ा के रामविलास दास वेदांती कहते हैं, “मेरी कामना है कि पूरे देश के लोग देश के विकास के लिए एकजुट होकर काम करें..कुंभ सभी की भलाई के लिए मनाया जाता है… हम सभी की भलाई की कामना करते हुए ‘शाही स्नान’ करते हैं।”

10:10 (IST) 3 Feb 2025
Maha Kumbh 2025 LIVE: अमृत स्नान के लिए यहां आना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात- महामंडलेश्वर राजेश्वरी मां

Maha Kumbh 2025 LIVE: निर्मोही अनी अखाड़े की महामंडलेश्वर राजेश्वरी मां ने कहा, “मैं जापान से हूं और हमारे अखाड़े के साथ अमृत स्नान के लिए यहां आना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है… स्नान के बाद हम यहां रहेंगे और अपने छात्रों के साथ ‘साधना’ करेंगे और सनातन धर्म को जापान और पूरी दुनिया में वापस लाएंगे।”

09:42 (IST) 3 Feb 2025
Maha Kumbh 2025 LIVE: हम गंगा में इस डुबकी के लिए बहुत उत्साहित और तैयार हैं – आचार्य दयानंद दास महाराज

Maha Kumbh 2025 LIVE: निर्मोही अनी अखाड़े के आचार्य दयानंद दास महाराज कहते हैं, “… हम निर्मोही अखाड़े में हैं, जहां हमारे सभी ‘शिष्य’ साधना के लिए आए हैं, वे गंगा में पवित्र डुबकी लगाने के लिए तैयार हैं… हम सभी, मानवता का परिवार, आत्मा को परमात्मा से मिलाने के लिए अपनी चेतना को बढ़ाएंगे, धर्म और मानवता के अनुसार जीवन व्यतीत करेंगे। हम गंगा में इस डुबकी के लिए बहुत उत्साहित और तैयार हैं…”

09:41 (IST) 3 Feb 2025
Maha Kumbh 2025 LIVE: हवा में ऊर्जा महसूस की जा सकती है – त्रिवेणी दास महाराज

Maha Kumbh 2025 LIVE: निर्मोही अनी अखाड़े के त्रिवेणी दास महाराज (मूल रूप से फ्लोरिडा, अमेरिका से) ने कहा –  “… हवा में ऊर्जा महसूस की जा सकती है। इसमें दिव्यता की बिजली है। यह विशेष स्नान देवी, दिव्य मां, विशेष रूप से सरस्वती की ऊर्जा पर केंद्रित है… हम सभी गंगा, यमुना और सरस्वती की त्रिवेणी में इस डुबकी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं… हम हवा में ऊर्जा और शक्ति महसूस कर सकते हैं…”

09:33 (IST) 3 Feb 2025
Maha Kumbh 2025 LIVE: प्रशासन हमें कुशलतापूर्वक स्नान के लिए ले जाएगा – रामजी दास

Maha Kumbh 2025 LIVE: निर्मोही अनी अखाड़े के श्री रामजी दास कहते हैं, “आज इस महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान है और निर्मोही अनी अखाड़े में हर कोई हमारे नागाओं, हमारे गुरुओं, हमारे संतों और हमारे देवता श्री हनुमान के साथ अमृत स्नान के लिए तैयार है… प्रशासन हमें कुशलतापूर्वक स्नान के लिए ले जाएगा…”

09:32 (IST) 3 Feb 2025
Maha Kumbh 2025 LIVE: आस्था के पावन पर्व पर सभी को बधाई – अवधेश कुमार दास

Maha Kumbh 2025 LIVE: निर्मोही अनी अखाड़े के स्वामी अवधेश कुमार दास ने कहा, “हमारी सनातन परंपराएं ऐतिहासिक हैं। दुनिया भर से सभी वैष्णव तीर्थराज प्रयाग में मौजूद हैं। निर्मोही अनी अखाड़े के हम सभी लोग अपने गुरुओं और संतों के साथ यहां एकत्र हुए हैं। आज महाकुंभ का आखिरी अमृत स्नान है… मैं अपनी आस्था के इस पावन पर्व पर सभी को बधाई देता हूं…”

09:31 (IST) 3 Feb 2025
Maha Kumbh 2025 LIVE: महाकुंभ के अनुभव साझा कर रहे श्रद्धालु

Maha Kumbh 2025 LIVE: अयोध्या में बसंत पंचमी के अवसर पर सरयू घाट पर श्रद्धालु कमला ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा – “मैं मुंबई से हूं। शुरू में मुझे चिंता हुई क्योंकि महाकुंभ के रास्ते में कई लोगों ने हमें बताया कि यहां बहुत भीड़ है… लेकिन वहां इतनी भीड़ नहीं थी और मैं आसानी से घाट पर डुबकी लगा सकती थी। बाद में हमने त्रिवेणी में भी डुबकी लगाई… वहां तैयारियां वाकई अच्छी थीं… यहां सरयू घाट पर भी बहुत भीड़ नहीं है…”

08:49 (IST) 3 Feb 2025
Maha Kumbh 2025 LIVE: आज भीड़ नियंत्रण के हमारे उपाय अच्छी तरह से लागू हैं- वैभव कृष्ण

Maha Kumbh 2025 LIVE: डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने कहा, “व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं और आज भीड़ नियंत्रण के हमारे उपाय अच्छी तरह से लागू हैं। सभी अखाड़ों का स्नान सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। महानिर्वाणी अखाड़ा, निरंजनी अखाड़ा और जूना अखाड़ा ने सफलतापूर्वक अपना स्नान कर लिया है और अन्य अखाड़े भी सफलतापूर्वक स्नान में भाग लेंगे।”

https://twitter.com/ANI/status/1886246137881125178

08:46 (IST) 3 Feb 2025
Maha Kumbh 2025 LIVE: स्लोवेनिया के एक श्रद्धालु ने लगाई आस्था की डुबकी

Maha Kumbh 2025 LIVE: पवित्र स्नान करने के बाद स्लोवेनिया के एक श्रद्धालु ने कहा, “यह बहुत खास है क्योंकि आज मेरा जन्मदिन है। मैंने पवित्र स्नान करके अपना जन्मदिन मनाया। यह अद्भुत है। मैं भारत, मां गंगा, यमुना, सरस्वती, लोगों और ऋषियों को धन्यवाद देता हूं…”

08:45 (IST) 3 Feb 2025
Maha Kumbh 2025 LIVE: आज सुबह 8 बजे तक 62.25 लाख ने किया स्नान

Maha Kumbh 2025 LIVE:  उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार- आज सुबह 8 बजे तक 62.25 लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं। 2 फरवरी तक 34.97 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं। महाकुंभ 2025 का अंतिम अमृत स्नान आज बसंत पंचमी के अवसर पर हो रहा है।

08:31 (IST) 3 Feb 2025
Maha Kumbh 2025 LIVE: सभी 13 अखाड़ों ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई – स्वामी कैलाशानंद गिरि

Maha Kumbh 2025 LIVE:  स्वामी कैलाशानंद गिरि ने कहा- सभी 13 अखाड़ों ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई…हमने गंगा मां, भगवान शिव की पूजा-अर्चना की…सभी नागा बहुत उत्साहित हैं…यह हमारा तीसरा ‘अमृत स्नान’ था…मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देता हूं क्योंकि उन्होंने 13 अखाड़ों के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था की…जो लोग ‘सनातन धर्म’ का पालन नहीं करते हैं उन्हें इस ‘शाही स्नान’ से सबक लेना चाहिए और देखना चाहिए कि आज भी सनातन साधुओं के साथ है और साधु सनातन के साथ हैं

08:27 (IST) 3 Feb 2025
Maha Kumbh 2025 LIVE: आज की व्यवस्था पिछले दो अमृत स्नानों से बेहतर थी- नागा साधु

Maha Kumbh 2025 LIVE: साधु-संतों ने कहा – आज अमृत स्नान बहुत अच्छा रहा…सभी अखाड़ों और संतों ने पवित्र डुबकी लगाई। व्यवस्थाएं बहुत अच्छी थीं।

एक नागा साधु ने कहा – “आज की व्यवस्था पिछले दो अमृत स्नानों से बेहतर थी… आज का स्नान हम साधुओं के लिए सबसे बड़ा स्नान था…”

08:14 (IST) 3 Feb 2025
Maha Kumbh 2025 LIVE: ड्रोन से कुछ ऐसा दिखता है महाकुंभ का नजारा

Maha Kumbh 2025 LIVE: बसंत पंचमी के अवसर पर तीसरे अमृत स्नान के लिए हजारों साधु-संत त्रिवेणी संगम की ओर बढ़ते हुए… देखिए ड्रोन से कैद किया गया त्रिवेणी संगम का नजारा…

08:10 (IST) 3 Feb 2025
Maha Kumbh 2025 LIVE: मैंने विश्व के कल्याण के लिए प्रार्थना की – निरंजनी के स्वामी भवेंद्र गिरि

Maha Kumbh 2025 LIVE: बसंत पंचमी पर अमृत स्नान के बाद पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के स्वामी भवेंद्र गिरि ने कहा, “…मैं बसंत पंचमी के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देता हूं…यह बहुत पवित्र स्थान है क्योंकि यहां तीन नदियों – गंगा, यमुना और सरस्वती का पवित्र संगम है…मैंने विश्व के कल्याण के लिए प्रार्थना की…”

08:09 (IST) 3 Feb 2025
Maha Kumbh 2025 LIVE: यह अविश्वसनीय और अद्भुत – ऑस्ट्रिया की एविगेल

Maha Kumbh 2025 LIVE: महाकुंभ मेले में आईं ऑस्ट्रिया की एविगेल कहती हैं, “यह अविश्वसनीय और अद्भुत है। यह जीवन में एक बार होने वाला अनुभव है…मैंने भारत के लोगों को समझना शुरू कर दिया है…मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा…”

08:03 (IST) 3 Feb 2025
Maha Kumbh 2025 LIVE: स्नान बहुत भव्य है और हर कोई बहुत खुश है – महंत रविंद्र पुरी

Maha Kumbh 2025 LIVE: महाकुंभ 2025 के मौके पर बसंत पंचमी पर अमृत स्नान के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने कहा, “…स्नान बहुत भव्य है और हर कोई बहुत खुश है और सरकार को आशीर्वाद दे रहा है…बड़ी संख्या में श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगाने आए हैं…”