मध्य प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री गौरी शंकर बिसेन एक बार फिर से विवादों के घेरे में है। उनका एक कथित वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बिसेन कह रहे हैं कि उन्होंने चुनाव से पहले बालाघाट जिले में बांटने के लिए 20 लाख रुपये की साड़ियां सूरत की फैक्ट्री से मंगवाई हैं। इसके अलावा वीडियो में वह केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी को अपनी बहन भी बताते दिख रहे हैं। वीडियो में बिसेन ने ये भी कहा कि मोदी के यहां ठेका चलता है। 100 करोड़ में भी हुआ तो वह देकर मनचाहा विभाग के मंत्री बन सकते हैं। वीडियो साल – डेढ़ साल पुराना बताया जा रहा है। तब बिसेन बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में थे। अब, मीडिया में आ जाने और चुनाव आयोग में इसकी शिकायत हो जाने के बाद बिसेन ने इस पर सफाई दी। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ”विधानसभा के चुनाव सामने हैं। मुझे और मेरी पार्टी को बदनाम करने के लिए इस तरह के वीडियो वायरल किए जा रहे हैं। जो बातें उस वीडियो में दिखाई जा रही हैं उनका इस विधानसभा के चुनाव से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है। हम मध्य प्रदेश में विधानसभा का चुनाव पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में लड़ेंगे।”
वायरल वीडियो में क्या है: सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहे वीडियो में कृषि मंत्री गौरी शंकर बिसेन जीप की पिछली सीट पर बैठे दिख रहे हैं। बिसेन किसी शख्स से कह रहे हैं, ” 10,000 बुला रहा हूं साड़ी । कितने की हुई साड़ी? 10 हजार साड़ी बुला रहा हूं। 20 लाख की। प्रिंटिंग प्रेस से। कहां से? सूरत से । कपड़ा मंत्री मेरी बहन हैं। कौन? स्मृति ईरानी बहन हैं मेरी। इसीलिए बालाघाट से आकर बेटी बचाओ अभियान की शुरूआत की थी। वही साड़ियां लाकर लालबर्रा में बटेंगी पांच पंचायतों में चुनाव से पहले। देखूं कैसे नहीं चुनाव जीतता हूं? ”
इसके बाद वीडियो में मंत्री गौरी शंकर बिसेन पांच मेडिकल कॉलेज खुलवाने, नई कृषि मंडी बनवाने में खर्च किए गए पैसों की बातें करते हैं। वह किसी भवन की चारदीवारी के लिए एक करोड़ रुपये आवंटित करने की बात भी करते हैं। इसके अलावा वह कृषि कॉलेज खुलवाने की बात भी करते हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में बाद में गौरी शंकर बिसेन कहते हैं,” मैं तो मुख्यमंत्री बन नहीं सकता। शिवराज को मैं हटा नहीं सकता। हम किसी को हटाते भी नहीं हैं। मैं तो अब बालाघाट से सांसद का चुनाव लडूंगा। सरकार चाहेगी तो कमलनाथ को हराऊंगा। मंत्री तो मैं कृषि विभाग का ही बनूंगा। मेरे को उसी की पढ़ाई है बाकी की नहीं है। भाई अपन तो किसान हैं न या तो फिर वन दे दो। वन और पर्यावरण। बॉटनी से एमएससी हूं। बाकी तो ठेका होगा ठेका, ठेका चलता है वहां करोड़ों का नरेंद्र मोदी के वहां। 100 करोड़ रुपया लगेगा। 100 करोड़। बाकी देखते हैं फिर क्या करना है? ”
वायरल वीडियो पर सफाई देते हुए कृषि मंत्री बिसेन ने कहा:
मंत्री का कथित वीडियो वायरल होने के बाद बालाघाट के सामाजिक कार्यकर्ता विशाल बिसेन ने चुनाव आयोग, मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव और मध्य प्रदेश के डीजीपी से शिकायत की है। विशाल बिसेन ने अपने पत्र में लिखा है कि मंत्री गौरीशंकर के खिलाफ पद के दुरुपयोग और धनबल से वोटर को प्रभावित करने के आरोप में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए।

उधर, बालाघाट जिले में समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद कंकर मुंजरे ने बिसेन पर साड़ियां बांटने का आरोप लगाया है। उन्होंने मीडिया के सामने भगवा रंग की और हरे बॉर्डर वाली एक साड़ी रखकर ये दावा किया कि भाजपा नेताओं ने ये साड़ियां स्थानीय लोगों में बंटवाई हैं। इस साड़ी के हरे और भगवा रंग वाले हिस्से पर कमल की छाप लगाई गई है। बता दें कि कमल भाजपा का चुनाव चिह्न भी है।