मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने मंगलवार को विधानसभा में बहुमत साबित कर दिया। बहुमत साबित करने के कुछ समय बाद ही राज्य के पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। कमलनाथ फूलों का गुलदस्ता लेकर शिवराज सिंह चौहान से मिलने पहुंचे थे। वहीं शिवराज सिंह खुद कमलनाथ का इंतजार करते नजर आए। जैसे ही कमलनाथ ने शिवराज सिंह के आवास पर पहुंचकर गाड़ी का दरवाजा खोला, वैसे ही शिवराज सिंह ने भी कमलनाथ को फूल देकर उनका स्वागत किया।

माना जा रहा है कि इस मुलाकात में कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान से कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शुरू हुई विकास परियोजनाओं को जारी रखने की अपील की। इसके साथ ही चौथी बार शिवराज सिंह के सीएम पद संभालने पर उन्हें शुभकामनाएं भी दीं।

गौरतलब है कि कमलनाथ ने इस्तीफा देने के बाद कुछ दिन तक राज्य के कार्यकारी सीएम के तौर पर काम किया था। तब भी उन्होंने शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की थी।

कमलनाथ ने सोमवार को कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात की थी। इस मुलाकात में कमलनाथ ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर सरकार गिराने की बात कही और भाजपा पर उनकी सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया।

इस मुलाकात में कमलनाथ ने सोनिया गांधी को राज्य में एक बार फिर कांग्रेस सरकार की वापसी का दावा भी किया। वहीं शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को मध्य प्रदेश विधानसभा में बहुमत साबित कर दिया। इस दौरान ध्वनिमत से भाजपा सांसदों ने सरकार को अपना समर्थन दिया। वहीं कांग्रेस का एक भी विधायक इस दौरान सदन में मौजूद नहीं रहा।