शनिवार, 29 जुलाई को मध्यप्रदेश के ग्वालियर के महावीर भवन में एक कार्यक्रम के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि सब चौंक गए। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे थे और खटीक समुदाय के कुछ सदस्यों ने उन्हें एक बकरा भेंट किया। यह देखकर वह असहज हो गए और बकरे को छू कर बाहर ले जाने को कहा। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इससे पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का वहां मौजूद लोगों ने जोरदार स्वागत किया। स्वागत के बाद वह लोगों से मुलाकात कर रहे थे और इस ही दौरान कुछ लोग बकरे को गोद में उठाए उनके पास आ गए।
क्यों किया गया बकरा भेंट?
दरअसल खटीक समाज ने बकरा भेंट इसलिए किया क्योंकि बकरा उनका प्रतीक है और खुशी के मौके पर पूरा का पूरा बकरा भेंट कर सम्मान दिखाया जाता है। गौरतलब है कि सिंधिया लगातार ग्वालियर दौरे पर हैं और वह पिछले 2 दिनों से अलग-अलग संगठनों के लोगों से मुलाकात कर रहे हैं, वह विभिन्न कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं।
कांग्रेस पर साधा निशाना
सिंधी, मुस्लिम और अन्य समुदायों के कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद कमलनाथ के बयान पर उनकी प्रतिक्रिया मांगने वाले मीडियाकर्मियों को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जवाब दिया और कहा, “कांग्रेस को खुजली क्यों हो रही है”।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सिंधी समुदाय के एक कार्यक्रम में भाग लिया जिसके बाद कमल नाथ ने टिप्पणी कर कहा था, “भाजपा ने सिंधी समुदाय को धोखा दिया है क्योंकि पार्टी ने अपने सबसे वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को दरकिनार करने में संकोच नहीं किया।”
जब मीडियाकर्मियों ने इस पर सिंधिया से जवाब मांगा तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “क्या यह अच्छी बात नहीं है कि मैं समाज में सौहार्द बनाने की कोशिश कर रहा हूं। यह कांग्रेस को क्यों परेशान कर रहा है? इन दिनों मध्यप्रदेश चुनाव के करीब आते ही सियासी बयानबाजी काफी बढ़ गई है, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी पिछले दिनों मध्यप्रदेश का दौरा किया था।