Delhi: लुटियंस दिल्ली में रहने वाले कई खास लोगों के लिए सर्दियों का मौसम राजनीतिक नेताओं द्वारा आयोजित लंच और डिनर के बिना पूरा नहीं होता है। तमाम राजनीतिज्ञ इस दौरान लंच का आयोजन करते हैं। इसी कड़ी में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्डा द्वारा आयोजित पारंपरिक शाकाहारी लंच प्रमुख आकर्षणों में से एक है। इस आयोजन में Congress नेताओं की दूरी और BJP विधायक-सांसदों की मौजूदगी के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

उत्तर भारत के शाकाहारी व्यंजनों ने खींचा सबका ध्यान

कई राजनेताओं, नौकरशाहों और मीडियाकर्मियों के लिए आयोजित किया जाने वाला यह लंच तरह-तरह के खास खाद्य पदार्थों से सुशोभित होता है।भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरफ से गुरुवार (9 फरवरी) को आयोजित इस लंच में उत्तर भारतीय राज्यों के लगभग हर विशेष शाकाहारी व्यंजन थे – गोलगप्पे से लेकर फ्रूट चाट, और कांजी जूस और परांठे। जिन व्यंजनों ने ध्यान आकर्षित किया वे थे परांठे, अरबी की झोल, अमरूद की सब्जी, कड़ा कतलम्मा (जालंधर की एक मीठी डिश) और कानपुर की मक्खन मलाई। लंच में हरियाणा के देसी व्यंजनों के साथ दिल्ली के खास पकवान भी मेहमानों को परोसे गए।

नयी दिल्ली के तालकटोरा रोड स्थित बंगला नंबर-15 में आयोजित इस लंच में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से लेकर भाजपा के भी कई सांसद मौजूद थे। हुड्डा हर साल लोहड़ी के उपलक्ष्य में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के अलावा दिल्ली के मीडियाकर्मियों के लिए लंच का आयोजन करते हैं। पिछले तीन सालों से कोविड महामारी के चलते यह आयोजन नहीं हो पा रहा था।

इन Congress नेताओं ने बनाई दूरी

हुड्डा के इस कार्यक्रम से कांग्रेस के ही उनके कई साथियों ने दूरी बनाकर रखी। कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा, रणदीप सिंह सुरजेवाला, किरण चौधरी और कैप्टन अजय सिंह यादव इसमें नहीं पहुंचे। सैलजा समर्थक कहे जाने वाले विधायक शमशेर सिंह गोगी, प्रदीप चौधरी, रेणुबाला और शैली चौधरी भी लंच से दूर रहे। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा मुकुल वासनिक, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पृथ्वी राज चौहान, पूर्व केंद्रीय मंत्री आंनद शर्मा, तारिक अनवर, अंबिका सोनी, राजीव शुक्ला और अमरेंद्र सिंह राजा वड़िंग सहित कई दिग्गज नेता व्यंजनों का स्वाद चखते नजर आए।

पहुंचे कई BJP सांसद

पूर्व सीएम के लंच में भाजपा के भी कई सांसद पहुंचे हुए थे। सोनीपत से सांसद रमेश चंद्र कौशिक, भिवानी से धर्मबीर सिंह, हिसार से बृजेंद्र सिंह और राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा हुड्डा के लंच पर पहुंचे। इसी तरह अलवर से सांसद बाबा बालकनाथ, सपा सांसद धर्मेंद्र यादव, जयंत चौधरी, राहुल कसवा, एमके कनिमोई, राज बब्बर, प्रमोद तिवारी, शिवसेना से प्रिंयका चतुर्वेदी सहित सीपीआई सहित कई दलों के नेता और सांसद हुड्डा के आमंत्रण पर पहुंचे। ऐसे में कांग्रेस के नेताओं की लंच से दूरी और भाजपा नेताओं के शामिल होने को लेकर कई राजनीतिक माने भी निकाले जा रहे हैं।