गुरुवार को लुधियाना कोर्ट काम्प्लेक्स में हुए बम ब्लास्ट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह गंभीर रूप से घायल हो गए। लुधियाना ब्लास्ट से ही जुड़े मुद्दे पर टीवी डिबेट के दौरान एंकर अर्नब गोस्वामी पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू पर भड़क गए और उन्हें डेंजरस कॉमेडियन बता दिया। इसपर कांग्रेस प्रवक्ता ने भी जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने भले ही इसपर कुछ कहा हो लेकिन मैं उनकी बातों से सहमत नहीं हूं।

रिपब्लिक टीवी चैनल पर आयोजित डिबेट शो के दौरान लुधियाना ब्लास्ट को लेकर एंकर अर्नब गोस्वामी ने कहा कि ये पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी हमला है। मुझे एजेंसी से जानकारी मिली है कि ये आतंकवादी हमला है और इस हमले के लिए एक सुसाइड बॉम्बर पाकिस्तान की तरफ से भेजा गया था। पाकिस्तान इस हमले के पीछे है। साथ ही उन्होंने पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर कहा कि वे पाकिस्तान का समर्थन कर रहे हैं। वे एक कॉमेडियन हो सकते हैं लेकिन वे वर्तमान में खुद को राजनेता होने का दावा करते हैं। मुझे लगता है कि वे एक कॉमेडियन हैं लेकिन डेंजरस कॉमेडियन हैं।

आगे अर्नब ने कहा कि वे पाकिस्तान के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं। पाकिस्तान के एजेंट की तरह काम करते हुए उन्होंने भारतीय एजेंसी को जिम्मेदार ठहराया है। यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक भारतीय राजनेता खुले तौर पर पंजाब में पाकिस्तानी की तरह व्यवहार कर रहा है।

नवजोत सिंह सिद्धू के ऊपर अर्नब के द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर डिबेट में मौजूद कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय एजेंसी को बदनाम नहीं किया जा सकता है। मुझे नहीं लगता है कि भारतीय एजेंसी इसमें शामिल है। इसके बाद जब एंकर ने दोबारा से कहा कि किस आधार पर उन्होंने भारतीय एजेंसी को दोषी ठहराया तो कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इसकी कोई संभावना नहीं है। मैं उनके बयान के साथ नहीं हूं। साथ ही उन्होंने सिद्धू को कांग्रेस से हटाने के सवाल पर कहा कि मैं कैसे अध्यक्ष को पार्टी से हटा सकता हूं, मैं सिर्फ उनके बयान से असहमत हो सकता हूं। 

गुरुवार को पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू लुधियाना ब्लास्ट के घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर लगभग 4 साल तक सब कुछ ठीक रहता है तो विधानसभा चुनाव से 1-2 महीने पहले ही ऐसी घटनाएं लगातार क्यों होती है? पश्चिम बंगाल में भी यही हुआ। मैं इस घटिया राजनीति की निंदा करता हूं। जो हमें बांटना चाहते हैं, हम उन्हें करारा जवाब देंगे।

बता दें कि गुरुवार को दोपहर में लुधियाना कोर्ट के तीसरी मंजिल के बाथरूम में धमाका हुआ। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाके में बाथरूम की दो दीवारें ढह गई और फर्श टूटकर दूसरी मंजिल पर आ गया। केंद्रीय जांच एजेंसियां इसकी जांच में जुटी हुई है। हमले में मृत व्यक्ति को ही धमाके का संदिग्ध माना जा रहा है। लुधियाना पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने भी कहा कि ब्लास्ट में जिस व्यक्ति के चीथड़े उड़े, संभवत: बम उसी के पास था। शव का शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है।