केंद्र सरकार ने मंगलवार को घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कटौती का ऐलान किया। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपये की कटौती होगी। उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर लाभार्थियों को 400 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। वहीं केंद्र सरकार के इस कदम पर विपक्ष ने निशाना साधा है।

कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र ने एलपीजी की कीमतों में इसलिए कटौती की है क्योंकि कर्नाटक चुनाव में उसकी हार हुई है और विपक्षी दलों की बैठकों से वह डरी हुई है। कांग्रेस ने कहा कि आगे लोगों को ऐसे और उपहार की उम्मीद करनी चाहिए क्योंकि पीएम मोदी हताश हो गए हैं।

वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि लोग भाजपा के कुशासन से पीड़ित हैं। तीन राज्यों के चुनाव से कुछ महीने पहले बीजेपी तिनके का सहारा ले रही है। इन राज्यों में बीजेपी की हार निश्चित है।

बिहार के डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कमी पर कहा कि यह दबाव है। उन्होंने कहा कि वे (भाजपा) कीमतों में 200 रुपये की कमी कर रहे हैं, जब सब कुछ फाइनल हो जाएगा, तब आपको ताकत दिखेगी।

बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने 5 गारंटी को लागू करने का ऐलान किया है। वहीं राजस्थान में ₹500 में सिलेंडर दिया जा रहा है। इसके अलावा कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में भी ऐलान किया है कि अगर वह सरकार में आती है तो ₹500 में सिलेंडर दिया जाएगा। बता दें कि शिवराज सिंह चौहान ने भी 2 दिन पहले ही ऐलान किया है कि सावन के महीने में ₹450 में रसोई गैस दिया जाएगा। इसके अलावा आगे वह इस व्यवस्था को स्थाई भी कर सकते हैं।

गैस सिलेंडर के दाम कम होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारी बहनें खुश रहें और स्वस्थ रहें। अब घरेलू गैस सिलेंडर के दाम करीब ₹900 हो जाएंगे। वहीं उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को गैस सिलेंडर करीब 700 रुपए में मिलेगा।