Loksabha election 2019: लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए पश्चिम बंगाल के बीरभूम पहुंचे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार (22 अप्रैल 2019) को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा ‘आप मुझे बताइये हमारे 40 जवानों को मारने वालों पर बम गिराने चाहिए या उनसे बात करनी चाहिए। ममता दीदी आपको आतंकियों से इलू-इलू करना है करिये। लेकिन ये भाजपा सरकार है, वहां से गोली आएगी तो यहां से गोला जाएगा।’

उन्होंने आगे कहा ‘पुलावामा हमले के बाद पाकिस्तान ने सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी थी, सीमा पर सेना लगा दी, लेकिन मोदी जी की भी 56 इंच की सीना है। मोदी जी ने वायुसेना को आदेश दिया। हमारे वायुसेना के जवानों बालाकोट में घुसकर आतंकियों के परखच्चे उड़ाकर वापस आए।’

गौरतलब है कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिल पर हुए हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। इस पर ममता ने कहा था कि मोदी सरकार को हमले की पहले से ही जानकारी थी लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। उन्होंने मोदी सरकार पर जवानों के खून पर राजनीति करने का आरोप भी लगाया था। भाजपा अध्यक्ष ने इसपर ही पलटवार करते हुए अपने संबोधन में यह बात कही।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा ‘मोदी सरकार द्वारा शुरु की गई जन कल्याणकारी योजनाओं को ममता दीदी बंगाल की जनता तक पहुंचाने नहीं दे रही, क्योंकि उन्हें लगता है कि इन योजनाओं का लाभ अगर यहां की जनता को मिलने लगा तो पीएम मोदी और भी लोकप्रिय हो जाएंगे। ममता बनर्जी के राज में घुसपैठिए दीमक की तरह बंगाल को खा रहे हैं, हमारी सरकार बनने के बाद एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुनकर बाहर निकालेंगे। हमारी सरकार ने दूर्गा पूजा को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज में रजिस्टर कराने के लिए सिफारिश की है। वहीं ममता सरकार ने दूर्गा पूजा, सरस्वती पूजा और राम नवमी पर प्रतिबंध लगाने का काम किया।’

बता दें कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं और यहां सात चरणों में मतदान हो रहे हैं। प्रचार के दौरान दोनों ही दल एक-दूसरे पर आक्रमक नजर आते हैं। भाजपा को इस चुनाव में उम्मीद है कि वह राज्य में अच्छा करेगी और ज्यादा से ज्यादा सीटों पर कब्जा करेगी।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019