Lok Sabha Speaker rejected Rahul Gandhi demand: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के लंदन में दिए बयान पर हंगामा जारी है। बीजेपी (BJP) समेत एनडीए (NDA) समर्थित पार्टियों ने विपक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। लगातार दूसरे सप्ताह भी संसद में इस मामले को लेकर हंगामा जारी है। बीजेपी ने इस मामले में राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की है। बीजेपी की मांग है कि लंदन में दिए बयान को लेकर राहुल गांधी बिना शर्त माफी मांगें। केंद्र के चार मंत्रियों ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा। इसके बाद राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात कर लोकसभा में बोलने की इजाजत मांगी थी।

स्पीकर ने नहीं दी इजाजत

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने नियमों का हवाला देते हुए राहुल गांधी की मांग ठुकरा दी है। सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी की मांग को लेकर स्पीकर ने साफ कर दिया है कि संसद में तय नियमों के मुताबिक ही किसी भी सांसद को बोलने का अधिकार है। बता दें कि विदेशी धरती पर देश के लोकतंत्र और मोदी सरकार पर दिए उनके बयानों को लेकर सरकार और बीजेपी ज्यादा गंभीर दिख रही है। बीजेपी सांसदों ने ओम बिरला से मिलकर इस मामले में विशेष समिति बनाने की मांग की थी।

खड़गे बोले – माफी नहीं मांगेंगे राहुल गांधी

उधर कांग्रेस पार्टी ने साथ कर दिया है कि इस मामले को लेकर राहुल गांधी माफी नहीं मागेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि राहुल माफी नहीं मांगेंगे। वहीं शशि थरूर ने भी साफ कह दिया है कि राहुल गांधी ने ऐसा कुछ नहीं कहा है जिसे लेकर उन्हें माफी मांगने की जरूरत पड़े। थरूर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई बार विदेशी धरती से भारत का अपमान किया है। ऐसे में उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।