Lok Sabha Speaker Election Result 2024: लोकसभा में स्पीकर के पद के लिए ओम बिरला को चुन लिया गया है। उनका चुनाव ध्वनिमत के जरिए हुआ।  एनडीए के पास लोकसभा में 293 सांसद हैं। विपक्ष के पास कम से कम 236 सांसद हैं। ऐसे में ओम बिरला का नाम चुना जाना स्वाभाविक था।  प्रधानमंत्री मोदी ने सदन में ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव पेश किया था जिसके बाद प्रोटेम स्पीकर ने ध्वनि मत से उनका चुनाव किया। लगातार दूसरी बार स्पीकर चुने जाने के बाद ओम बिरला ने स्पीकर पद की कुर्सी संभाल ली है। इस दौरान पीएम मोदी और सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने उनका स्वागत किया। स्पीकर पद पर बैठने के बाद ओम बिरला ने अपने संबोधन में आपातकाल की बरसी का ज़िक्र किया और कहा कि इंदिरा गांधी सरकार में आपातकाल लगाया जाना संविधान के खिलाफ था ।

Live Updates
15:21 (IST) 26 Jun 2024
Lok Sabha Speaker LIVE: अखिलेश यादव ने राहुल गांधी को दी बधाई

Lok Sabha Speaker LIVE: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सदन में विपक्ष का नेता बनने के लिए बधाई दी। अखिलेश यादव ने कहा, "मैं राहुल गांधी को विपक्ष का नेता बनने पर बधाई देता हूं। हम विपक्ष के लोग मिलकर काम करेंगे और सत्ताधारी पार्टी से जवाब मांगेंगे।"

15:19 (IST) 26 Jun 2024
Lok Sabha Speaker LIVE: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने साधा कांग्रेस पर निशाना

Lok Sabha Speaker LIVE: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि 26 जून एक ऐसा दिन है जब इंदिरा गांधी ने लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाईं और उसकी हत्या की। देश में आपातकाल लगाया गया और लोगों के अधिकार छीने गए। देश में आजादी जैसी कोई चीज नहीं थी।

14:44 (IST) 26 Jun 2024
Lok Sabha Speaker LIVE: हमने मत विभाजन नहीं मांगा- जयराम रमेश

Lok Sabha Speaker LIVE: कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनकी पार्टी की तरफ से लोकसभा में मत विभाजन की मांग नहीं की गई। उन्होंने कहा, "...मैं आपको औपचारिक रूप से बता रहा हूँ, हमने मत विभाजन की मांग नहीं की...हमने इसकी मांग इसलिए नहीं की क्योंकि हमें यह उचित लगा कि आज पहले दिन सर्वसम्मति हो, पहले दिन सर्वसम्मति का माहौल हो। यह हमारी ओर से एक रचनात्मक कदम था। हम मत विभाजन की मांग कर सकते थे।"

13:53 (IST) 26 Jun 2024
Lok Sabha Speaker LIVE: बीजेपी के पास संख्या नहीं- अभिषेक बनर्जी

Lok Sabha Speaker LIVE: टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा, "नियम कहता है कि अगर सदन का कोई सदस्य मत विभाजन की मांग करता है, तो इस मामले में प्रोटेम स्पीकर को मत विभाजन की अनुमति देनी होती है। आप लोकसभा के फुटेज में साफ तौर पर देख और सुन सकते हैं कि विपक्षी खेमे के कई सदस्यों ने मत विभाजन की मांग की और मत विभाजन के लिए प्रस्ताव को वोटिंग के लिए रखा और प्रस्ताव को वोटिंग के बिना ही स्वीकार कर लिया गया। यह इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि सत्तारूढ़ दल, भाजपा के पास संख्या नहीं है। यह सरकार बिना संख्या के चल रही है। यह अवैध, अनैतिक, अनैतिक और असंवैधानिक है और देश के लोगों ने उन्हें पहले ही बाहर का रास्ता दिखा दिया है। यह बस समय की बात है कि उन्हें फिर से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा..."

13:42 (IST) 26 Jun 2024
Lok Sabha Speaker LIVE: व्यवधान लोकसभा की परंपरा का हिस्सा नहीं- ओम बिरला

Lok Sabha Speaker LIVE: ओम बिरला ने कहा कि व्यवधान लोकसभा की परंपरा का हिस्सा नहीं है और उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में उन्हें कोई कड़ी कार्रवाई नहीं करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पिछले पांच साल में कोशिश की कि सभी सदस्यों को पर्याप्त समय और अवसर मिले। सदन की कार्य उत्पादकता भी अधिकतम रही। मुझे प्रसन्नता है कि इस लोकसभा में 281 सदस्य पहली बार चुनकर आए हैं। सदन की ओर से सभी का अभिनंदन।’’ बिरला ने कहा, ‘‘आशा है कि निर्वाचित नए सदस्य सदन के नियमों, परंपराओं, परिपाटियों का गहन अध्ययन करेंगे और वरिष्ठ सहयोगियों के अनुभव का लाभ उठाकर संसदीय परंपरराओं का पालन करेंगे।’’

13:32 (IST) 26 Jun 2024
Lok Sabha Speaker LIVE: सहमति-असहमति लोकतंत्र की ताकत- ओम बिरला

Lok Sabha Speaker LIVE: ओम बिरला ने कहा, ‘‘सदन में सभी तरह के विचार आने चाहिए। सहमति-असहमति लोकतंत्र की ताकत है। सभी सदस्यों की विचारधारा अलग है लेकिन देश सर्वोपरि है। मेरी अपेक्षा है कि सभी की सहमति से सदन चलाऊं और एक सदस्य वाले दल को भी पर्याप्त मौका मिले।’’

13:29 (IST) 26 Jun 2024
Lok Sabha Speaker LIVE: सड़क व संसद के विरोध में अंतर होना चाहिए- ओम बिरला

Lok Sabha Speaker LIVE: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को सदन को संबोधित करते हुए कहा कि सभी सदस्यों को संसदीय परंपराओं के अनुरूप सामूहिक रूप से राष्ट्रहित के लिए काम करना चाहिए तथा सड़क और संसद में विरोध के अंतर को समझते हुए सहमति-असहमति व्यक्त करनी चाहिए। 

12:59 (IST) 26 Jun 2024
Lok Sabha Speaker LIVE: 18वीं लोकसभा नई सोच और संकल्पों वाली होनी चाहिए- ओम बिरला

Lok Sabha Speaker LIVE: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा - मैं इस सदन का आभारी हूं कि मुझे दूसरे कार्यकाल के लिए पीठासीन अधिकारी के रूप में सेवा करने का अवसर दिया गया। 18वीं लोकसभा नई सोच और संकल्पों वाली होनी चाहिए। मैं लोकसभा में पहली बार चुनकर आए 281 सांसदों का स्वागत करता हूं और उनसे अपने वरिष्ठों से सीखने की उम्मीद करता हूं।

12:55 (IST) 26 Jun 2024
Lok Sabha Speaker LIVE: विपक्ष को मिलनी चाहिए डिप्टी स्पीकर की पोस्ट- संजय राउत

Lok Sabha Speaker LIVE: संसद के बाहर मीडिया से बातचीत में शिवसेना यूबीट नेता संजय राउत ने लोकसभा स्पीकर चुनाव पर बातचीत करते हुए कहा- एक परंपरा है। हमने विरोध नहीं किया, लेकिन एक परंपरा है कि चुनाव नहीं होने चाहिए। हमने उन्हें दिखाया कि हम आपके सामने खड़े रहेंगे, हम वही कर रहे हैं। हमने मत विभाजन की मांग नहीं की और ओम बिड़ला का चुनाव बहुत शांतिपूर्ण तरीके से हुआ। ओम बिड़ला का विरोध क्यों किया जा रहा है? वे वही लोकसभा अध्यक्ष हैं, जिन्होंने एक साथ 100 से अधिक सांसदों को निलंबित कर दिया था। आपातकाल के दौरान ऐसा नहीं हुआ था।

डिप्टी स्पीकर के सवाल पर उन्होंने कहा कि डिप्टी स्पीकर पद विपक्ष को मिलना चाहिए। बातचीत चल रही है, देखते हैं क्या होता है।

12:22 (IST) 26 Jun 2024
Lok Sabha Speaker LIVE: ओवैसी ने दी ओम बिरला को बधाई

Lok Sabha Speaker LIVE: हैदराबाद के सांसद और AIMIM चीफ ने ओम बिरला को लोकसभा स्पीकर चुने जाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि उम्मीद करते हैं कि छोटी पार्टियों को भी बोलने का मौका देंगे। 

12:20 (IST) 26 Jun 2024
Lok Sabha Speaker LIVE: राजस्थान में बीजेपी दफ्तर के बाहर जश्न

Lok Sabha Speaker LIVE: ओम बिरला के अध्यक्ष चुने जाने पर राजस्थान में बीजेपी दफ्तर के बाहर जश्न मनाया जा रहा है।

12:03 (IST) 26 Jun 2024
Lok Sabha Speaker LIVE: पिछली लोकसभा में सदस्यों का निलंबन अवांछनीय था- सुदीप बंद्योपाध्याय

Lok Sabha Speaker LIVE: तृणमूल कांग्रेस नेता सुदीप बंद्योपाध्याय ने नवनिर्वाचित लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से कहा कि पिछली लोकसभा में सदस्यों का निलंबन अवांछनीय था।

12:01 (IST) 26 Jun 2024
Lok Sabha Speaker LIVE: विपक्ष की आवाज को दबाया नहीं जाएगा- अखिलेश यादव

Lok Sabha Speaker LIVE: अखिलेश यादव ने कहा कि हमें उम्मीद है कि विपक्ष की आवाज को दबाया नहीं जाएगा और अब कोई निष्कासन नहीं होगा। हम आपके सभी न्यायोचित निर्णयों के साथ खड़े रहेंगे और उम्मीद करते हैं कि केवल विपक्ष को ही नियंत्रण में नहीं रखा जाएगा।

12:00 (IST) 26 Jun 2024
Lok Sabha Speaker Updates: समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने किया ओम बिरला का स्वागत

समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि हम स्पीकर के सभी न्यायोचित निर्णयों के साथ खड़े रहेंगे और उम्मीद करते हैं वह बेहतर ढंग से सदन की कार्यवाही को चलाने का काम करेंगे।

11:48 (IST) 26 Jun 2024
Lok Sabha Speaker Updates: राहुल गांधी ने दी ओम बिरला को बधाई

सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने स्पीकर ओम बिरला का स्वागत करते हुए कहा,"मैं आपको दूसरी बार चुने जाने के लिए बधाई देना चाहता हूं। यह सदन भारत के लोगों की आवाज़ का प्रतिनिधित्व करता है और आप उस आवाज़ के अंतिम निर्णायक हैं। सरकार के पास राजनीतिक शक्ति है लेकिन विपक्ष भी भारत के लोगों की आवाज़ का प्रतिनिधित्व करता है और इस बार विपक्ष ने पिछली बार की तुलना में भारतीय लोगों की आवाज़ का अधिक प्रतिनिधित्व किया है। विपक्ष आपके काम करने में आपकी सहायता करना चाहेगा। हम चाहते हैं कि सदन अक्सर और अच्छी तरह से काम करे। यह बहुत महत्वपूर्ण है कि सहयोग विश्वास के आधार पर हो। यह बहुत महत्वपूर्ण है कि विपक्ष की आवाज़ को इस सदन में प्रतिनिधित्व करने की अनुमति दी जाए।"

11:39 (IST) 26 Jun 2024
Lok Sabha Speaker Updates: पीएम ने कहा- जो काम आजादी के बाद नहीं हुए अब होंगे

जो काम आजादी के बाद 70 साल में नहीं हुए, वो आपकी अध्यक्षता में इस सदन ने संभव कर दिखाया है। लोकतंत्र की लंबी यात्रा में कई पड़ाव आते हैं। कुछ अवसर ऐसे होते हैं जब हमें मील के पत्थर स्थापित करने का अवसर मिलता है। मुझे पूरा विश्वास है कि 17वीं लोकसभा की उपलब्धियों पर देश को गर्व होगा।

11:37 (IST) 26 Jun 2024
Lok Sabha Speaker Updates: ओम बिरला के दूसरी बार पद संभालने पर जताई खुशी

प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे भरोसा है कि आप हर कदम पर नए कीर्तिमान गढ़ते रहे हैं। मोदी ने कहा कि बलराम जाखड़ पहले ऐसे अध्यक्ष थे, जिन्होंने पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद दूसरी बार अपना कार्यकाल पूरा किया। आप दूसरे ऐसे दूसरी नेता हैं, जो दूसरी बार लोकसभा स्पीकर का दायित्व निभा रहे हैं। यह भी एक इतिहास है।

11:36 (IST) 26 Jun 2024
Lok Sabha Speaker Updates: पीएम मोदी ने जमकर की ओम बिरला की तारीफ

लोकसभा सासंद ओम बिरला के दूसरी बार लोकसभा स्पीकर चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी तारीफ की। प्रधानमंत्री ने सदन में बोलते हुए कहा कि आप दूसरी बार इस पर विराजमान हो रहे हैं। आपको मैं इस पूरे सदन की तरफ से बहुत-बहुत बधाई देता हूं। माननीय अध्यक्ष जी मेरी तरफ से आपको शुभकामनाए हैं, बल्कि पूरे सदन की तरफ से आपको बहुत-बहुत शुभकामनाए देता हूं।

11:30 (IST) 26 Jun 2024
Lok Sabha Speaker Updates: पीएम मोदी ने ओम बिरला का किया स्वागत

पीएम मोदी ने सदन में सम्बोधन के दौरान कहा कि यह सदन का सौभाग्य है कि ओम बिरला दूसरी बार इस आसन पर आसीन हो रहे हैं। मैं आपको और पूरे सदन को बधाई देता हूँ।

11:26 (IST) 26 Jun 2024
Lok Sabha Speaker Updates: ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे

18वीं लोकसभा के अध्यक्ष चुने जाने के बाद भाजपा सांसद ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने उनका स्वागत किया।