लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे इंडिया गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बैठकों का दौर जारी है। सोमवार, 8 जनवरी को दिल्ली में आप और कांग्रेस के नेताओं की बैठक हुई थी जहां दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर बंटवारे को लेकर चर्चा की बात निकलकर सामने आई थी। अब गठबंधन के प्रमुख नेता शरद पवार ने कांग्रेस को लेकर बयान दिया है। शरद पवार ने कहा है कि मुझे नहीं लगता कांग्रेस विपक्षी गठबंधन पर धौंस जमाने की कोशिश कर रही है। बल्कि हमें एक साथ मिलकर आगे बढ़ना होगा। 

महाराष्ट्र में हुई बैठक पर क्या बोले शरद पवार? 

 इंडिया ब्लॉक पार्टियों की बैठक पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, “यह एक शुरुआती बैठक है और आज की बैठक में सीट बंटवारे पर चर्चा हुई। जब कई पार्टियां एक साथ आती हैं, तो सबकी अपनी मांग होती है, लेकिन सभी को रास्ता खोजने के लिए मिलकर काम करना चाहिए। हमें उस राज्य में काम करना चाहिए जहां हम मजबूत नहीं हैं।  मुझे नहीं लगता कि इंडिया गठबंधन को खत्म करने की कोशिश कर रही है या धौंस दिखाने की कोशिश कर रही है।

कांग्रेस विपक्षी गठबंधन के सभी दलों के साथ मिलकर सीट बंटवारे को लेकर चर्चा कर रही है। हालांकि पार्टी के लिए खासतौर पर पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तर प्रदेश और दिल्ली की राह बहुत आसान नहीं दिखाई देती है। दिल्ली को लेकर चर्चा का पहला दौर पूरा हो चुका है लेकिन क्या बात बन पाई है, यह अभी निकल कर सामने नहीं आ सका है।

मालदीव को लेकर दिया बयान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मालदीव के मंत्रियों की टिप्पणी मामले में भी शरद पवार ने बयान दिया है। एनसीपी चीफ ने कहा कि वह (पीएम मोदी) हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं और अगर किसी अन्य देश का कोई भी व्यक्ति, जो किसी भी पद पर है, हमारे पीएम पर ऐसी टिप्पणी करता है तो हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे। हमें प्रधानमंत्री के पद का सम्मान करना चाहिए। हम देश के बाहर से प्रधानमंत्री के खिलाफ कुछ भी स्वीकार नहीं करेंगे।”