Lok Sabha Elections 2024: निर्वाचन आयोग की ओर से 18वीं लोकसभा के चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही चुनावी रणक्षेत्र अपने रणबांकुरों (उम्मीदवारों) के लिए सज गया है। इस चुनाव में सबसे प्रमुख लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश की वाराणसी रहेगी, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव मैदान में हैं। वाराणसी में एक जून को मतदान होगा।
वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे और इस सीट पर पहले ही चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भाजपा ने गुजरात की गांधी नगर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर तीसरे चरण में सात मई को मतदान होगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एक बार फिर नागपुर लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं। इस सीट पर 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।
पहली बार लोकसभा चुनाव मैदान में उतरने जा रहे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को भाजपा ने मुंबई उत्तर उम्मीदवार बनाया है। मुंबई उत्तर लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मत डाले जाएंगे।
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को भाजपा ने राजस्थान की अलवर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। इस सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।
पिछले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से भी चुनाव लड़ा था, लेकिन वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार स्मृति ईरानी से चुनाव हार गए थे। इस बार भाजपा की ओर से ईरानी ही चुनाव लड़ रही हैं जबकि कांग्रेस ने अभी तक अमेठी सीट के लिए किसी भी उम्मीदवार के नाम तय नहीं किया है। अमेठी में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक बार फिर से लखनऊ से चुनाव मैदान में हैं और लखनऊ लोकसभा सीट पर भी 20 मई को मतदान होगा।
केरल की तिरुवंनतपुरम लोकसभा सीट पर भाजपा ने जहां केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर को उतारा है। वहीं, कांग्रेस ने तिरुवंनतपुरम के वर्तमान सांसद शशि थरूर को टिकट दिया है। इस दिलचस्प मुकाबले में 26 अप्रैल को मतदान होगा।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भाजपा ने विदिशा से टिकट दिया है, जबकि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है। इन दोनों सीटों के लिए तीसरे चरण में सात मई को मतदान होगा।
मनोहर लाल खट्टर, जिन्होंने हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था, को भाजपा ने करनाल लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा।
समाजवादी पार्टी (सपा) के दो प्रमुख उम्मीदवारों शिवपाल यादव और डिंपल यादव की किस्मत सात मई को ईवीएम में बंद हो जाएगा। सपा ने शिवपाल यादव को बदायूं और डिंपल यादव को मैनपुरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कांग्रेस ने राजनांदगांव से उम्मीदवार घोषित किया है। राजनांदगांव लोकसभा सीट के लिए दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल केरल की अलप्पुझा लोकसभा सीट से उम्मीदवार हैं और इस सीट के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा।