Lok Sabha Elections: देश में सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए आज यानी 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए मतदान जारी है। पहले चरण में 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों के लिए देश के कुल 97 करोड़ वोटरों में से 16 करोड़ 63 लाख वोटर्स वोट डालकर अपने अधिकार का इस्तेमाल करेंगे। वोटिंग सुबह सात से बजे से शुरू हो चुकी है और शाम 6 बजे तक चलेगी।
इलेक्शन कमीशन ने 1.87 लाख मतदान केंद्रों पर 18 लाख से ज्यादा मतदान कर्मियों को तैनात किया है। इन सेंटर्स पर ही लोग अपने वोट डालेंगे। पहले चरण में वोटिंग करने वालों में करीब 8.4 करोड़ पुरुष वोटर्स हैं और 8.23 करोड़ महिला मतदाता हैं। इसके अलावा 11,371 थर्ड जेंडर शामिल हैं। इनमें 35.67 लाख फर्स्ट टाइम वोटर हैं। जो पहली बार वोट डालेंगे। इसके अलावा 20-29 साल के 3.51 करोड़ युवा मतदाता हैं। अगर आप भी लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी निभाने जा रहें हैं तो इन जरूरी चीजों का जरूर ध्यान कर लें।
वोटिंग लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें
लोकंतत्र के इस महापर्व में भागीदारी निभाने के लिए सबसे पहली शर्त यह है कि आपकी उम्र 18 साल या इससे ऊपर होनी चाहिए। इसके साथ ही आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं यह भी जानना बहुत जरूरी है। आपको सबसे पहले नेशनल नेशनल वोटर सर्विसेज पोर्टल पर विजिट करना होगा। यहां पर आप अपना एपिक नंबर डालकर मतदाता सूची में अपना नाम चेक कर सकते है। इसके लिए दूसरा ऑप्शन यह है कि आप Electoralsearch.in वेबसाइट पर जाकर अपनी जानकारी चेक कर सकते हैं। अगर आपने अपने वोटर आईडी कार्ड में कुछ अपडेट कराया है तो दूसरी टैब (EPIC No.) का इस्तेमाल करना होगा।
पोलिंग बूथ का पता कैसे लगाएं
अब कई लोगों को अपना पोलिंग बूथ भी मालूम नहीं होता है। इसके लिए भी चुनाव आयोग की तरफ से सुविधा दी गई है। अगर आपको पोलिंग बूथ की जानकारी चाहिए तो 51969 या 166 मैसेज करके इसे हासिल कर सकते हैं। इसके लिए आपको एपिक लिखकर स्पेस देना है और फिर अपना वोटर आईडी नंबर लिखकर सेंड करना होगा। इसके बाद आपके पास पोलिंग बूथ की जानकारी सामने आ जाएगी। आप 1950 पर कॉल करके भी मदद ले सकते हैं। यह इलेक्शन कमीशन की तरफ से जारी किया गया वोटर हेल्पलाइन नंबर हैं।
पोलिंग बूथ पर वोट डालने की प्रक्रिया
वोटिंग के लिए अगर आप भी पोलिंग बूथ पर पहुंच गए हैं तो वहां पर भी कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है। आपको सेंटर पर वॉलियंटर से पर्ची लेनी होगी। इसमें आपका बूथ नंबर लिखा होगा। फिर वोटिंग करने के लिए लगी लंबी लाइन में लगना होगा। अंदर चुनाव अधिकारी आपकी जानकारी चेक करके आपके साइन लेंगे। इस दौरान वोटर आईडी कार्ड बहुत जरूरी होगा। सभी प्रक्रिया के बाद आपकी उंगली पर स्याही लगाई जाएगी। इसके बाद आप EVM पर अपनी पसंद के कैंडिडेट को वोट डाल सकते हैं। पास में रखी VVPAT मशीन से पर्ची निकलेगी, जिसमें आप कन्फर्म कर सकते हैं कि वोट सही उम्मीदवार को गया है या नहीं।
वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो क्या करें?
आप ध्यान रखें कि अगर आपके पास वोटर आईडी नहीं है और आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो आप वोट नहीं डाल सकते हैं। वहीं, अगर आपका नाम मतदाता लिस्ट में है और आपके पास वोटर आईडी नहीं है तो भी आप इलेक्शन कमीशन की तरफ से बताए गए दस्तावेजों का इस्तेमाल करके वोट डाल सकते हैं।
वोट डालने के लिए आपको वोटर आईडी कार्ड की जरूरत होगी। पोलिंग बूथ पर मतदान पर्ची के साथ-साथ अपनी आईटी भी लेकर जानी होगी। इसके लिए आपको वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड में से कोई एक आईडी रखनी होगी। इनके अलावा यूनिक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड, सर्विस आइडेंटिटी कार्ड, फोटो लगी हुई बैंक या पोस्ट ऑफिस की पासबुक ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, एनपीआर के तहत आरजीआई की ओर से जारी किया गया स्मार्ट कार्ड, पेंशन डॉक्यूमेंट, एमपी, एमएलए या एमएलसी को जारी किया गया उनका आधिकारिक कार्ड, मनरेगा का जॉब कार्ड भी पोलिंग बूथ पर दिख सकता हैं।