Lok Sabha Chunav Election Result 2024 (लोकसभा चुनाव परिणाम 2024): लोकसभा चुनाव परिणाम स्पष्ट होने के बाद अब एनडीए सरकार बनाने की तैयारियों में जुट गई है। नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। अब सूत्रों के मुताबिक, नरेंद्र मोदी 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन भी आगे की रणनीति बनाने में जुट गया है। कहा जा रहा है कि नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार पीएम बनने से रोकने के लिए कांग्रेस पार्टी नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को अपने खेमे में लाने की कोशिश कर सकती है। आज सुबह जब नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव अपने-अपने गठबंधनों की मीटिंग में शामिल होने के लिए एक फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे तो इन संभावनाओं को बल मिला।
Lok Sabha Election Results 2024 : Watch Government Formation and Seat Wise Result Here
इस बीच शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत की तरफ से भी ऐसा बयान दिया गया है, जिससे लगता है कि इंडिया गठबंधन के नेता टीडीएपी और जेडीयू पर डोरे डाल सकते हैं। उन्होंने कहा,”एनडीए में कौन है? नीतीश बाबू है, चंद्रबाबू है, दो बाबू हैं। चिराग बाबू है… देख लेंगे। जनता ने बीजेपी से बहुमत वापस ले लिया है। जोड़-तोड़ वाली सरकार बनाने बनाने की कोशिश हो रही है, करने दो।”
Lok Sabha Election Result 2024 । Uttar Pradesh Lok Sabha Chunav Result 2024
Lok Sabha Chunav Election Result 2024 (लोकसभा चुनाव परिणाम 2024): लोकसभा चुनाव परिणाम से जुड़ी तमाम बड़ी Highlights जानिए
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: बीजेपी अभी 224 सीटों पर आगे चल रही हैं। कांग्रेस पार्टी 96 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: बिहार में जदयू दस सीटों पर, बीजेपी नौ सीटों पर आगे। इसके अलावा चिराग पासवान की पार्टी पांच सीटों पर आगे चल रही है। राजद को चार सीटों पर बढ़त है। हम एक और निर्दलीय दो सीटों पर आगे चल रहें है।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पंजाब की खंडूर साहिब लोकसभा सीट से 32 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहा है। इस समय उसे 72,195 वोट मिल चुके हैं जबकि कांग्रेस के कुलबीर सिंह को चालीस हजार वोट प्राप्त हुए हैं।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट पर अब आगे चल रहे हैं।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: केरल में कांग्रेस पार्टी 13 पर सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी भी एक सीट पर आगे है।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: उत्तर प्रदेश में शुरुआती रुझानों में इंडिया गठबंधन आगे चल रही है। 33 सीटों पर सपा और 7 पर कांग्रेस आगे चल रही है।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: नरेंद्र मोदी छह हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं। अजय राय आगे चल रहे हैं।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: शुरुआती रुझानों में एनडीए और इंडिया के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है। मोदी सरकार के आधा दर्जन मंत्री पीछे चल रहे हैं।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: हरियाणा में बीजेपी – कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है। दोनों पार्टियां दो – दो सीटों पर आगे चल रही हैं।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी के जेपी अग्रवाल पीछे चल रहे हैं। उनका मुकाबला बीजेपी के प्रवीण खंडेलवाल से है।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: चुनाव आयोग के अनुसार, आंध्र प्रदेश में टीडीपी चार व बीजेपी तीन सीटों पर आगे चल रही है।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: चुनाव आयोग के अनुसार, बीजेपी 64 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस ने 20 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर कांग्रेस के कन्हैया कुमार ने बढ़त बना ली है। पहले आगे चल रहे मनोज तिवारी अब पीछे हैं।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: शुरुआती रुझानों में मैनपुरी लोकसभा सीट पर सपा की डिंपल यादव आगे चल रही हैं।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: शुरुआती रुझानों में इंडिया गठबंधन 120 सीटों पर आगे। बीजेपी 288 सीटों पर आगे चल रही है।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: यूपी वेस्ट की मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर संजीव बालियान पीछे चल रहे हैं। वह इस सीट से तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: शुरुआती रुझानों में बीजेपी कर्नाटक की 12 लोकसभा सीटों पर आगे चल रही है
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: कोटा लोकसभा सीट से बीजेपी के ओम बिरला आगे चल रहे है। ओम बिरला आगे चल रहे हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस के प्रह्लाद गुंजल से है।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: लखनऊ लोकसभा सीट पर बीजेपी के राजनाथ सिंह आगे चल रहे हैं।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: वोटों की गिनती शुरू हो गई है। रुझानों के मुताबिक, बीजेपी सात सीटों पर आगे है जबकि इंडिया गठबंधन तीन सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: देश की 542 लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। कुछ देर में पहला रुझान आएगा।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा ने दिन की शुरुआत भगवान की पूजा करके की। उनका मुकाबला आप के कुलदीप कुमार से है। साल 2019 में पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी के गौतम गंभीर ने जीत दर्ज की थी।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: बीजेपी नेता शाइना एनसी ने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि हमारे पास एक ऐसा प्रधानमंत्री है जिस पर भरोसा किया जाता है, सम्मान किया जाता है और जिसने 10 साल तक बिना किसी दोष के काम किया है। उस संदर्भ में, कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है, सत्ता समर्थक लहर है और हम आशा करते हैं कि अधिकतम बहुमत भारतीय जनता पार्टी को मिले ताकि वह ‘विकसित भारत’ के लिए सक्रिय रूप से काम कर सके…
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बांसुरी स्वराज ने कहा कि तीसरी बार मोदी सरकार बनेगी। जनता बीजेपी को चुनेगी। उन्होंने लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा से दिन की शुरुआत की।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने हनुमान जी की पूजा कर दिन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि वो जीतेंगे। कुलस्ते मांडला से चुनाव लड़ रहे हैं।
Lok Sabha Chunav Election Result LIVE: लोकसभा चुनाव मतगणना से अखिलेश यादव का पोस्ट-
हमको मिलकर लानी है सच की
एक आज़ादी हम सबके हक़ की
सजग, सतर्क, सचेत, सावधान रहते हुए मतगणना पर निगरानी रखें और पूरी तरह चौकन्ने रहें। जनता को जितना वोट देने का अधिकार है, उतना ही अपने वोट की रक्षा का भी।
आशा है चुनाव आयोग निष्पक्षता की अपनी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ायेगा और किसी भी प्रकार की धांधली की आशंका को निर्मूल करते हुए जनता के मन में अपने सम्मान को निरंतर रखेगा। आज के दिन का ‘पंच परमेश्वर’ वही है।
लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 हिंदी न्यूज़, Lok Sabha Chunav Result Hindi Samachar: साल 2019 और उससे पहले साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की थी। लोकसभा चुनाव 2024 में भी बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला, हालांकि वो अपने सहयोगियों के साथ सरकार बनाने का दावा पेश करने वाली है।
