भारत का आम चुनाव 2024 Phase 7 Voting: लोकसभा चुनाव के 7वें (आखिरी) चरण के मतदान खत्म हो चुका है। टर्न आउट एप के अनुसार, शाम 5 बजे तक सातवें चरण में 58.34 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे ज़्यादा मतदान पश्चिम बंगाल में 69.89 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस दौरान पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों से हिंसा की खबरें भी सामने आईं। राज्य के दक्षिण 24 परगना इलाके EVM को तालाब में फेंके जाने और जादवपुर में देसी बम मारे जाने के मामले सामने आए हैं। उत्तर प्रदेश से लेकर पंजाब और हिमाचल प्रदेश में कई बड़े नेताओं ने मतदान किया है। इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, पंजाब सीएम भगवंत मान, कंगना रनौत भी वोट डालने पहुंचे।
Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: Watch Here
लोकसभा चुनाव के 7वें चरण के मतदान से जुड़ी हर खबर के लिए जनसत्ता.कॉम के LIVE के साथ बने रहिए।
Lok Sabha Chunav Live: यहां मिलेंगे लोकसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी अपडेट्स
Lok Sabha Chunav LIVE: मोदी गुरुवार की शाम कन्याकुमारी पहुंचे थे, जहां वह स्वामी विवेकानंद से जुड़े स्थल पर ध्यान साधना कर रहे हैं। 16 मार्च को लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित करने के बाद से मोदी ने रैलियों और रोड शो सहित 206 जनसंपर्क कार्यक्रम किए हैं।
Lok Sabha Chunav LIVE: चुनाव प्रचार के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं ने कांग्रेस और विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) पर भ्रष्ट, हिंदू विरोधी होने, तुष्टीकरण और वंशवादी राजनीति में संलिप्त होने जैसे आरोप लगाये। विपक्षी दल दावा कर रहे हैं कि भाजपा किसान विरोधी, युवा विरोधी है और चुनाव जीतने पर संविधान को बदल देगी तथा उसे खत्म कर देगी।
Lok Sabha Chunav LIVE: पहले छह चरणों में मतदान क्रमशः 66.14 प्रतिशत, 66.71 प्रतिशत, 65.68 प्रतिशत, 69.16 प्रतिशत, 62.2 प्रतिशत और 63.36 प्रतिशत रहा था।
Lok Sabha Chunav Exit Polls: चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, टेलीविजन चैनल और समाचार संस्थान एक जून को शाम साढ़े छह बजे के बाद ‘एग्जिट पोल’ के आंकड़े और उसके नतीजे प्रसारित कर सकेंगे।
Lok Sabha Chunav LIVE: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में मतदान के साथ 19 अप्रैल से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया समाप्त हो जायेगी। अब तक 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 486 लोकसभा सीट के लिए मतदान हो चुका है। आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभाओं के लिए भी मतदान हुआ। मतगणना चार जून को होगी।
Lok Sabha Chunav LIVE: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में लगभग 5.24 करोड़ पुरुष, 4.82 करोड़ महिलाएं और 3,574 ‘थर्ड जेंडर’ मतदाताओं सहित 10.06 करोड़ से अधिक नागरिक मतदान करने के पात्र हैं।
Lok Sabha Chunav LIVE: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में कुल 904 प्रत्याशी मौजूद हैं। इनमें शामिल प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी, लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती और अभिनेत्री कंगना रनौत हैं।
Lok Sabha Chunav LIVE: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़, पंजाब की सभी 13 और हिमाचल प्रदेश की चार, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की नौ, बिहार की आठ, ओडिशा की छह और झारखंड की तीन लोकसभा सीट पर मतदान होगा। ओडिशा की शेष 42 विधानसभा सीट के वास्ते चुनाव और हिमाचल प्रदेश की छह विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव भी इसी के साथ होंगे।
Lok Sabha Chunav Live: हमीरपुर सीट से केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर सीट से ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी जालंधर और हरसिमरत कौर बादल भटिंडा से चुनाव लड़ रही हैं।
Lok Sabha Chunav Live: हिमाचल की मंडी सीट से फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत चुनाव मैदान में हैं और उनके खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य कांग्रेस उम्मीदवार हैं।
Lok Sabha Chunav Live: इसके अलावा गोरखपुर सीट से अभिनेता रवि किशन के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने काजल निषाद को मैदान में उतारा है।
Lok Sabha Chunav Live: खास बात यह है कि इस चरण में वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव मैदान में हैं। उनके खिलाफ कांग्रेस ने अजय राय को चुनाव मैदान में उतारा है। प्रधानमंत्री तीसरी बार इस सीट के चुनाव लड़ रहे हैं।
Lok Sabha Chunav Live: सातवें चरण में आठ राज्यों की 57 लोकसभा सीटों, ओडिशा की 42 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश की छह सीटों पर उपचुनाव होगा। इस चरण में पंजाब और हिमाचल प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान होगा।
Lok Sabha Chunav Live: निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए (शनिवार) होने वाले मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। बिहार, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल सहित 8 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के 57 संसदीय क्षेत्रों में मतदान होना है।
