देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और सात चरणों में मतदान किया जाएगा, 4 जून को नतीजे आने वाले हैं। अगर बात तेलंगाना की करें तो यहां पर 13 मई को एक ही चरण में वोटिंग की जाएगी।

सभी पार्टियों के लिए तेलंगाना काफी अहम रहने वाला है क्योंकि यहां से लोकसभा की 17 सीटें निकलती हैं। अधिसूचना जारी होने की तारीख 18 अप्रैल रहने वाली है, वही तेलंगाना के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रत्याशियों की तारीख 25 अप्रैल है, इसी तरह 26 अप्रैल तक नामांकन की जांच की जाएगी और अगर किसी उम्मीदवार को अपने नामांकन वापस लेना है तो 29 अप्रैल तक ऐसा कर सकता है।

यहां जानिए चुनाव का पूरा शेड्यूल

अगर तेलंगाना में 2019 लोकसभा चुनाव नतीजे की बात करें तो यहां पर बीआएस का दबदबा देखने को मिला था। 17 लोकसभा सीटों में से तब BRS ने नौ पर जीत दर्ज की थी, वहीं बीजेपी को चार सीटों पर जीत मिली थी और कांग्रेस तो सिर्फ तीन सीटों पर सिमट गई। उस चुनाव में ओबीसी की पार्टी को एक सीट मिल पाई थी, लेकिन इस बार माना जा रहा है कि मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच में कांटे का हो सकता है, BRS भी चुनावी मैदान में मजबूती से खड़ी हुई है। कांग्रेस के पक्ष में ये बात जरूर जा रही है कि पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में उसने प्रचंड जीत हासिल की। वर्तमान में रेवंत रेड्डी तेलंगाना के मुख्यमंत्री है और कांग्रेस के सबसे बड़े स्टार प्रचारक के तौर पर भी देखे जा रहे हैं।

ओवैसी के घर हैदराबाद में भी इस बार मुकाबला दिलचस्प देखने को मिल सकता है। बीजेपी ने यहां पर अपना खाता खोलने के लिए माधवी लता को चुनावी मैदान में उतार दिया है।