आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पुलवामा हमले में मारे गए शहीदों को लेकर ऐसे सवाल पूछे जिसकी वजह से वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गए। केजरीवाल ने मोदी सरकार को घेरने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के उस बयान का सहारा लिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर मोदी सरकार दोबारा सत्ता में आती है, तो पाकिस्तान के नजरिए से बेहतर होगा। इस पर केजरीवाल ने ट्वीट करके पूछा कि क्या चुनाव (Lok Sabha Election 2019) में मोदी को फायदा पहुंचान के लिए पाकिस्तान ने पुलावामा में हमारे 40 बहादुर सैनिकों को मार दिए।
दरअसल, सबसे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने ट्वीट के जरिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के बयान का हवाला दिया और पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “जब विपक्ष ने सेना के राजनीतिकरण पर सवाल उठाए तो मोदी ने हमें पाक-समर्थक करार दे दिया। लेकिन, अब पाकिस्तान के पीएम ने मोदी का समर्थन किया है। वह हमारे शत्रु का समर्थन हासिल कर रहे हैं।” इस पर अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, “पाकिस्तान और इमरान खान ने खुले तौर पर मोदी जी का समर्थन किया है। इससे स्पष्ट होता है कि मोदी जी का उनके साथ कोई गोपनीय समझौता हुआ है। हर कोई पूछ रहा है- क्या चुनाव से पहले मोदी जी की मदद के लिए पाकिस्तान ने 14 फरवरी को हमारे 40 बहादुर जवानों को मार दिया?
केजरीवाल के इस ट्वीट के बाद उनकी आलोचना शुरू हो गई। उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तर ट्रोल किया जाने लगा। कुछ लोगों ने केजरीवाल को सबूत मांगने वाला पाकिस्तान परस्त बताया। तो कुछ ने कहा कि इमरान खान की राजनीति जनता को समझ आती है। एक शख्स ने पाक चैनल का एक वीडियो पोस्ट करते हुए केजरावल समेत विपक्षी दलों पर निशाना साधा।
केजू, ये तो सबको पता है कि पाकिस्तान और इमरान किसको सपोर्ट करता है।
तुम्हारे जैसे देशद्रोही और नक्सली विचारधारा वाले को तो पहले से ही पाकिस्तानी मीडिया और वहाँ की सरकार हाथो हाथ उठा रही है।
हमें तो लगता है तुम्हारे कहने पर ही ये दुष्प्रचार किया जा रहा है।
असली सच्चाई
pic.twitter.com/TsM5xaSsWJ— Dr.Rajesh Singh चौकीदार (@DrRSingh1969) April 11, 2019
इसके अलावा कई लोगों ने केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए, दूसरे विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा। केजरीवाल ट्रोल करते हुए लोगों ने उनके पुराने बयान को याद दिलाया। जिसमें सर्जिकल एवं एयर-स्ट्राइक के सबूत मांगे गए।
