Manmohan Singh Letter: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुरुवार को पंजाब के मतदाताओं को एक लेटर लिखा। तीन पेज के लिखे गए लेटर में मनमोहन सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी की आलोचना की है और कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील की है।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर कुछ बेबाक टिप्पणी की है। नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए, मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी पर एक विशेष समुदाय या विपक्षी दल को निशाना बनाकर नफरत भरे भाषण देकर प्रधानमंत्री पद की गरिमा को कम करने का आरोप लगाया। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने चुनाव के दौरान हेट स्पीच का घिनौना तरीका अपनाया है। आज तक किसी भी प्रधानमंत्री ने समाज के एक खास वर्ग या विपक्ष को निशाना बनाने के लिए ऐसे घिनौने और असंसदीय शब्द नहीं बोले हैं। मोदी प्रधानमंत्री पद की गरिमा और गंभीरता को कम करने वाले पहले पीएम है।
पीएम मोदी ने मेरे नाम से कुछ झूठे बयान भी मढ़े- मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह ने आगे लिखा कि इतिहास में किसी भी प्रधानमंत्री ने समाज के किसी खास वर्ग या विपक्ष को निशाना बनाने के लिए इस तरह असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया है। उन्होंने मेरे नाम से कुछ झूठे बयान भी मढ़े हैं। मैंने अपने जीवन में कभी भी एक समुदाय को दूसरे से अलग नहीं किया है। यह पूरी तरह से भाजपा का कॉपीराइट है। प्रधानमंत्री मोदी ने सिंह पर यह कहने का आरोप लगाया था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है।
किसानों की आय में आई गिरावट
मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि वह 2022 तक किसानों की आय दोगुनी कर देंगे, लेकिन उन्होंने बताया कि पिछले 10 सालों में किसानों की आय में गिरावट आई है। अपने लेटर में पूर्व पीएम ने कहा कि हमारे देश में एक किसान की राष्ट्रीय औसत आय 27 रुपये प्रतिदिन है। लेकिन एक किसान पर औसत कर्ज 27,000 रुपये है।
जीएसटी ने किसान परिवार की बचत को नष्ट किया
फ्यूल और खेती के काम में लगने वाले उपकरणों पर जीएसटी के केंद्र के फैसलों ने हमारे देश के किसान परिवारों की बचत को नष्ट कर दिया है और उन्हें हाशिये पर धकेल दिया है। मनमोहन सिंह ने किसानों के विरोध प्रदर्शन पर भी भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना की। इस संबंध में उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि दिल्ली में किसानों के विरोध प्रदर्शन में 750 किसानों की जान चली गई। उनमें से ज्यादातर पंजाब के थे। उन पर पुलिस की लाठियां और रबर बुलेट चलाई गईं।
अग्निवीर योजना को लेकर भी मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी पर बोला हमला
पूर्व प्रधानमंत्री ने सिक्योरिटी फोर्स पर अग्निवीर योजना थोपने के लिए भाजपा की आलोचना की और इसे गलत बताया। उन्होंने भाजपा पर देशभक्ति, बहादुरी और सेवा को सिर्फ़ चार साल तक सीमित करके कमतर आंकने का आरोप लगाया और इसे नकली राष्ट्रवाद बताया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने नियमित भर्ती के लिए ट्रेनिंग ली थी। उनको वर्तमान सरकार ने धोखा दिया।
पंजाब का युवा, किसान का बेटा, जो सिक्योरिटी फोर्स के जरिये मातृभूमि की सेवा करने का सपना देखता है, अब केवल 4 साल के लिए भर्ती होने के बारे में दो बार सोच रहा है। अग्निवीर योजना राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालती है। इसलिए कांग्रेस पार्टी ने अग्निवीर योजना को खत्म करने का वादा किया है।